21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को मनोनीत करने से संप्रग की वापसी का मार्ग हुआ प्रशस्त

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी पर प्रधानमंत्री बनने के लिए ‘‘बेताब’’ होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि यह दिवास्वप्न बना रहेगा तथा ‘‘बांटने वाले’’ नेता को मनोनीत करने से संप्रग को तीसरी बार सत्ता में आने में मदद मिलेगी. पार्टी नेताओं का यह भी कहना था कि भाजपा ने मोदी को नाम […]

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी पर प्रधानमंत्री बनने के लिए ‘‘बेताब’’ होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि यह दिवास्वप्न बना रहेगा तथा ‘‘बांटने वाले’’ नेता को मनोनीत करने से संप्रग को तीसरी बार सत्ता में आने में मदद मिलेगी.

पार्टी नेताओं का यह भी कहना था कि भाजपा ने मोदी को नाम घोषित कर ‘‘राजनीतिक आत्मघात’’ किया है क्योंकि इससे पहले देश के लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी एवं लालकृष्ण आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेताओं को खारिज कर दिया था.

मोदी की ‘‘मै, मुङो, मेरा’’ वाली कार्यशैली की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेताओं ने याद दिलाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री के विपरीत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सभी को साथ लेकर चलते हैं तथा किसी भी वर्ग को आहत किये बिना जिम्मेदारियां सौंपते हैं.

मोदी की आकांक्षा को दिवास्वप्न बताते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘..इससे पता चलता है कि वह दिग्भ्रमित हैं, वह बेताब हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह बात निश्चितंता से कह सकता हूं कि वह हमेशा नकली लालकिले से ही बोलते रहेंगे और उन्हें असल लाल किले से संबोधित करने का मौका नहीं मिलेगा. यह भी निश्चित है कि उन्हें वास्तविक संसद को संबोधित करने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि भारत के लोगों का ऐसा दुर्भाग्य नहीं आयेगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें