यौनकर्मियों को रखना होगा पहचान पत्र

सीतारामपुर : अपराधियों की नकेल कसने की दिशा में लच्छीपुर रेड लाइट एरिया में पुलिस ने अपनी पक ड़कसनी शुरू कर दी है. अवैध पार्किग स्थल, शराब दुकान और इंट्री फ्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. यौनकर्मियों को दो दिनों के अंदर नियामतपुर फांड़ी में परिचय पत्र जमा करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 1:02 AM

सीतारामपुर : अपराधियों की नकेल कसने की दिशा में लच्छीपुर रेड लाइट एरिया में पुलिस ने अपनी पक ड़कसनी शुरू कर दी है. अवैध पार्किग स्थल, शराब दुकान और इंट्री फ्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है.

यौनकर्मियों को दो दिनों के अंदर नियामतपुर फांड़ी में परिचय पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है. जबकि बाहरी यौनकर्मियों को क्षेत्र छोड़ने को कहा गया है. मुखबिरों की सक्रियता को भी नियंत्रित किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि लच्छीपुर यौनपल्ली स्थित दिशा के समीप पिछले 15 साल से इंट्री फी की वसूली मुखबिरों के द्वारा की जाती थी. इसकी राशि फिलहाल 30 रुपये थी. अपराधियों पर नजर रखने के नाम पर यह वसूली होती थी. राज में पुलिसकर्मी भी वहां तैनात नजर आते थे. लेकिन नयी व्यवस्था में सबसे पहले वहां से पुलिस की तैनाती हटा ली गयी है.

वहां स्थित अवैध मोटरसाइकिल कार स्टैंड को भी बंद करा दिया गया है. दिशा आसपास के क्षेत्र में रहने वाले यौनकर्मियों को पहचान पत्र दिखाने का आदेश दिया गया है. सोमवार तक अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है.

पुलिस की इस नयी व्यवस्था से स्थानीय निवासियों में काफी खुशी है. उनका कहना है कि यदि यह व्यवस्था कायम रही तो लच्छीपुर इस अभिशाप से मुक्त हो जायेगा. हालांकि इससे कमाई करनेवालों में हड़कंप है.

Next Article

Exit mobile version