11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी NRI प्रधानमंत्री हैं, चुनाव में किये वादों को नहीं किया पूरा : अहमद पटेल

आणंद (गुजरात) : कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज ‘एनआरआइ प्रधानमंत्री’ बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले साल के दौरान मोदी सरकार साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किये गये एक भी वादे को पूरा करने में विफल रही. पटेल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी एक एनआरआइ प्रधानमंत्री हैं और वह […]

आणंद (गुजरात) : कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज ‘एनआरआइ प्रधानमंत्री’ बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले साल के दौरान मोदी सरकार साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किये गये एक भी वादे को पूरा करने में विफल रही. पटेल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी एक एनआरआइ प्रधानमंत्री हैं और वह अब ‘सेल्फी प्रधानमंत्री’ भी बन गये हैं. वह विदेश घूमते रहते हैं, जहां वह दूसरों के साथ सेल्फी खिंचवाते देखे जाते हैं.’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनैतिक सचिव पटेल जिले के बोरसाड तालुका में एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी (एपीएमसी) में सब्जी उप बाजार यार्ड के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. पटेल ने कहा, ‘मोदी सरकार ने झूठे वादे किए. खासतौर पर किसानों और आम लोगों से. लोगों में गुस्सा है क्योंकि एक साल में एक भी वादे पूरे नहीं किये गये.’ पटेल ने कहा, ‘आज, वे (भाजपा नीत सरकार) सिर्फ उद्योग और उद्योगपतियों की बात करते हैं.

शीर्ष पद पर बैठे लोग उद्योगपतियों को विदेश दौरे पर अपने साथ ले जाते हैं. वे कभी किसी किसान को अपने साथ नहीं ले जाते.’ पटेल ने भाजपा सरकार की भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव लाने के लिए भी आलोचना की. उन्‍होंने कहा, ‘संप्रग सरकार के भूमि विधेयक के मसौदे में इस तरह के प्रावधान थे कि किसानों की सहमति के बिना कृषि भूमि नहीं ली जा सकती थी.’

उन्होंने कहा, ‘अगर परियोजना भूमि अधिग्रहण के पांच वर्षों के भीतर नहीं शुरू की गई तो भूमि उसके मूल स्वामी को दी जा सकती है लेकिन भाजपा सरकार ने इन सारे प्रावधानों को हटा दिया है और विधेयक को किसान विरोधी बना दिया.’ पटेल ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में राजनैतिक हस्तक्षेप कभी नहीं था लेकिन भाजपा सरकार ने अपनी राजनीति से उसे क्षति पहुंचाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें