सेना में शामिल होना चाहता था : मोदी
रेवाड़ी, हरियाणा: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि जब वह युवा थे तब सेना में शामिल होने का सपना देखा करते थे लेकिन परिवार की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण ऐसा नहीं कर सके. हरियाणा के अहिरवाल क्षेत्र में पूर्व सैनिकों की रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ […]
रेवाड़ी, हरियाणा: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि जब वह युवा थे तब सेना में शामिल होने का सपना देखा करते थे लेकिन परिवार की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण ऐसा नहीं कर सके.
हरियाणा के अहिरवाल क्षेत्र में पूर्व सैनिकों की रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ जब मैं चौथी कक्षा में था, मैंने अखबार में जामनगर स्थित बालाचाडी सैनिक स्कूल का विज्ञापन देखा. मैं गरीब परिवार से था. दो रुपये बचा कर मैंने प्रोस्पेक्टस खरीदा और उसे भरा जो देश की सेवा करने के मकसद से था.’‘ उन्होंने कहा, ‘‘ उस समय राष्ट्र की सेवा करने का मतलब सेना में शामिल होना था. यह मेरे मन में भरा था.’‘ मोदी ने कहा कि उनके सेना में शामिल होने का सपना हालांकि पूरा नहीं हो सका क्योंकि उनके पिता ने कहा कि वह प्रवेश परीक्षा का खर्च उठाने की स्थिति में नहीं हैं.