अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो हुड्डा खुली हवा में सांस नहीं ले रहे होते : अनिज विज

जींद (हरियाणा) : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के खिलाफ हमला बोलने के एक दिन बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज ने आज उनके खिलाफ अपना हमला तेज कर दिया. विज ने संवाददाताओं से कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो हुड्डा खुली हवा में सांस नहीं ले रहे होते. मंत्री ने कल ट्वीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 4:12 AM

जींद (हरियाणा) : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के खिलाफ हमला बोलने के एक दिन बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज ने आज उनके खिलाफ अपना हमला तेज कर दिया. विज ने संवाददाताओं से कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो हुड्डा खुली हवा में सांस नहीं ले रहे होते. मंत्री ने कल ट्वीट किया था, ‘मैंने तो कभी कुछ बनने का सोचा नहीं परंतु यदि मैं मुख्यमंत्री होता तो तेरा क्या होता कालिया.’

हुड्डा के पूर्व में दिये गये बयान पर वह प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. हुड्डा ने कहा था कि वह (विज) मुख्यमंत्री पद की दौड में थे लेकिन वे एक ‘कनिष्ठ मंत्री’ बन कर रह गये. विज ने 18 मई को रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआइएमएस) में नवजात शिशु को जन्म देते समय बच्चे के साथ मौत की शिकार हो गयी महिला के परिजनों से भी मुलाकात की.

उन्होंने हडताल कर रहे पीजीआइ के डाक्टरों से काम शुरू करने को कहा और साथ ही कहा कि ऐसा करने में विफल रहने पर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version