CBSE: 12वीं का रिजल्ट जारी, दिल्ली की एम गायत्री 496 अंक हासिल कर बनी टॉपर

-रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-सीबीएसई 12 वीं के नतीजे आज जारी कर दिये गये. दोपहर 12 बजे के बाद से सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध हैं.इस बार 82 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता पायी है.इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 87.5 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:56 AM

-रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-
सीबीएसई 12 वीं के नतीजे आज जारी कर दिये गये. दोपहर 12 बजे के बाद से सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध हैं.इस बार 82 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता पायी है.इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 87.5 है, जबकि लड़कों का 77 है.सीबीएसई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2015 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार पास प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में थोड़ा कम रहा. 2014 में 12वीं परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 82.70 दर्ज किया गया था.

इस साल तिरुवनंतपुरम क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे बेहतर रहा जो कि 95.41 दर्ज किया गया.दिल्ली के साकेत स्थित न्यू ग्रीनफील्ड स्कूल की छात्रा एम गायत्री ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया. गायत्री को 500 अंकों में से 496 अंक हासिल हुए.

इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 1040368 छात्र बैठे थे जो पिछले साल की तुलना में 1.2 प्रतिशत अधिक है. सीबीएसई के अनुसार, छात्रों के आग्रह पर उन्हेंं जांची गयी उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति उपलब्ध करायी जायेगी और यह उन छात्रों को उपलब्ध करायी जायेगी जिन्होंने इसके सत्यापन के लिए आवेदन किया होगा.

इसके लिए आवेदन 13 से 17 जून के बीच स्वीकार किया जायेगा.सत्यापन के लिए 27 मई से दो जून के बीच आनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए प्रति विषय 300 रुपया शुल्क देय होगा.बोर्ड ने कहा कि केवल उन छात्रों को जांची गई उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति उपलब्ध करायी जायेगी जिन्होंने प्रत्येक पत्र में अधिकतम 10 सवालों के सत्यापन के लिए आवेदन किया होगा.

बारहवीं बोर्ड परीक्षा के तहत पुन: मूल्यांकन के संबंध में उत्तर पुस्तिका अंग्रेजी कोर, अंग्रेजी इलेक्टिव (एनसीईआरटी), अंग्रेजी इलेक्टिव (सीबीएसई), हिंदी कोर, हिंदी इलेक्टिव, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान, बिजनेस स्टडीज, अर्थशास्त्र, और एकाउंटेंसी विषय में उपलब्ध होगा.

पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. अगर पुन र्मूल्यांकन के बाद पांच या पांच से अधिक अंकों का अंतर आता है, तब पहले जारी अंक को रद्द माना जायेगा और पुन: मूल्यांकन के बाद प्राप्त अंक को स्वीकार किया जायेगा. लेकिन, अगर एक या दो अंकों का अंतर आता है तब पूर्व के अंक ही वैध माने जायेंगे.बारहवीं बोर्ड के लिए पूरक परीक्षा 16 जुलाई 2015 को आयोजित की जायेगी.10 वीं का रिजल्ट 27 मई को दिन के 12 बजे जारी होगा. सीबीएसई बोर्ड के 12 वीं की परीक्षा में 10 लाख 40 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version