बस- टैंपो की टक्कर में 11 मरे, 17 घायल
पालघर : मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर आज तडके एक टैंपो और बस की टक्कर में पांच साल की एक बच्ची सहित 11 व्यक्तियों की मौत हो गई और 17 अन्य लोग घायल हो गए. पालघर जिला पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मनोज लहांगे ने बताया कि आज तडके चार बजे मुंबई से सूरत जा रहा एक टैंपो […]
पालघर : मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर आज तडके एक टैंपो और बस की टक्कर में पांच साल की एक बच्ची सहित 11 व्यक्तियों की मौत हो गई और 17 अन्य लोग घायल हो गए.
पालघर जिला पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मनोज लहांगे ने बताया कि आज तडके चार बजे मुंबई से सूरत जा रहा एक टैंपो मार्ग विभाजक से टकराया और फिर विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गया.
उन्होंने बताया कि तालासारी के समीप अछाड़ के पास हुए इस हादसे में पांच साल की एक बच्ची, चार महिलाओं और छह पुरुषों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.