11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने अपने 12 महीने के कामकाज की गिनायी 12 अहम उपलब्धियां, बोले देश के अच्छे दिन व लुटेरों के बुरे दिन आये

मथुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार का एक साल पूरा होने पर मथुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह ब्रज की भूमि है और यहां के कण कण में कृष्ण का वास है. उन्होंने कहा कि जिस धरती पर इस कार्यक्रम की रचना हुई है, वह गांव है दीनदयाल […]

मथुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार का एक साल पूरा होने पर मथुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह ब्रज की भूमि है और यहां के कण कण में कृष्ण का वास है. उन्होंने कहा कि जिस धरती पर इस कार्यक्रम की रचना हुई है, वह गांव है दीनदयाल धाम. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का इस छोटे से गांव में जन्म हुआ था. पंडित जी का संदेश था चरैवेति, चरैवेति, चरैवेति. न थको, न रुको, चलते ही रहो. पंडित जी हर बार हम कार्यकर्ताओं को यहीकहते रहे. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस देश का प्रधानमंत्री नहीं, प्रधानसंत्री, प्रधानसेवक व प्रधान ट्रस्टी हूं और देश की संपदा की सुरक्षा व गरीबों की हित रक्षा मेरी जिम्मेवारी है.
पहली वर्षगांठ के लिए पंडित दीनदयाल का ही गांव क्यों चुना?
उन्होंने कहा कि भाइयों और बहनों आप सबने एक साल पूर्व चुनाव का निर्णय किया और आपने 30 साल बाद दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी. उस सरकार को काम करते करते आज एक वर्ष पूर्ण हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक साल पूरे होने पर दिल्ली में या तो बहुत बडा जलसा कर देते या किसी राज्य की राजधानी में जलसा कर देते. शहर ऐसा चुनते जिसकी आबादी बहुत बडी है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जब कार्यक्रम की रचना की, तो मैंने कहा कि मेरा एक सुझाव है. यह सरकार गरीबों के कल्याण के लिए है. आज 365 दिनों के बाद मेरा मन करता था कि जिस महापुरुष ने हमारे बीच विचार बीज बोया था, अंत्योदय का मार्ग दिखाया था, आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति के अंत्योदय का जिस महापुरुष ने सिद्धांत दिया, उस महापुरुष के गांव जाकर मैं उनको नमन करूं और अपने सवा सौ करोड भारत वासियों को अपने 365 दिन के कामकाज का हिसाब दूं.

देश की राजनीति पर तीन महापुरुषों का असर
उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति पर तीन महापुरुषों का असर रहा है. ये महापुरुष हैं, गांधी जी, लोहिया जी और पंडित उपाध्यायजी. इन तीनों के चिंतन के केंद्र में गांव का गरीब व किसान हैं. इन तीनों महापुरुषों के केंद्र में जो व्यक्ति हैं, उन्हें ध्यान में रख कर हम देश में सुशासन देने की दिशा में आगे बढ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर आपने इतना बडा फैसला नहीं किया होता तो आज देश की हालत क्या होती. अगर उन्हें एक साल और मिल जाता तो देश की हालत क्या होती. अगर आपने यह सरकार नहीं चुनी होती और वही सरकार रहने देतेतो क्या देश का हाल बदला होता परिवर्तन आया होता.

एक साल में भाई-भतीजेवाद व घोटाले की नहीं आयी कोई खबर
उन्होंने सवाल किया कि देश के बुरे दिन गये कि नहीं गये. बुरे काम बंद हुए या नहीं. बुरे हालात बदले या नहीं. पिछले एक साल में कोई घोटाले की खबर आयी है? कोई भाई भतीजे की खबर आयी है? कोई रिमोट कंट्रोल की खबर आयी है? किसी नेता के बेटे की कहानी सुनी है? भाइयों बुरे दिन गये कि नहीं गये. भाइयों और बहनों मैंने आपको वादा किया था कि प्रधानमंत्री नहीं प्रधान संत्री बन कर बैठूंगा. मैंने कहा था कि नहीं, नहीं कहा था, मैंने अपना वादा निभाया कि नहींनिभाया. मैंने चोरी रोकी की नहीं?
कोयला रॉयल्टी से बनेगा फाउंडेशन
उन्होंने कहा कि पहले इस कुरसी पर बैठे लोगों ने क्या किया था. कोयले की खदानें अपने चहेतों को बांट दी. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव का मुद्दा था दो लाख करोड कोयला घोटाले. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में पारदर्शी ढंग से कोयला नीलामी हो रही है और इससे सरकारी खदानें भर रही हैं. उन्होंने सवाल किया कि लूटने वालों के दिन खत्म हुए या नहीं. यह पैसा किसके काम आयेगा. हमने निर्णय किया कि यह जो पैसा आयेगा, उससे जहां पर खदानें हैं, वहां के लिए एक फाउंडेशन बनेगा और उस पैसों का उपयोग वहां के गरीब लोगों व गरीब आदिवासियों के लिए खर्च किया जायेगा.
बैमानों के बुरे दिन आये
उन्होंने कहा कि हमने पैसा का उपयोग गरीबों के लिए करने का नियम बनाया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बहुत परेशान हैं. उन्हें परेशानी इस बात की है कि सब लोगों के अच्छे दिन आये, लेकिन कुछ लोगों के बुरे दिन आये. वे चीख रहे हैं, चिल्ला रहे हैं. 60 साल तक दिल्ली के राजनीतिक गलियारे में उन्हीं की आवाज सुनायी पडती थी. यहां पॉवर सेंटर से ज्यादा पॉवर सर्कल के चर्चे थे. हमने दिल्ली के गलियारे में दलालों के दिन खत्म किये. उनके बुरे दिन आना तय है,जिन्होंने देश को लूटा है, उनके और बुरे दिन आने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं प्रधान संत्री, प्रधान सेवक व प्रधान ट्रस्टी भी हूं.
प्रधानमंत्री जन धन योजना व गैस सब्सिडी
उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री जन धन योजना से खाते में सीधा पैसा जाना तय किया. पैसों की चोरी रोकी. गैस सब्सिडी सीधे खातों में डालने का प्रबंध किया. उन्होंने कहा कि हमारे देश में किसानो ंको एक अच्छी जिंदगी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि तीन लाख किसानों ने आत्महत्या की, इसके जिम्मेवार कौन हैं. हमें रास्ता ढूंढना है, राजनीति नहीं करनी है कि आजादी के 60 साल बाद भी हमारा किसान परेशान क्यों हैं. आज उसकी जमीन नष्ट होती जा रही है. मेहनत पानी में जा रही है. हमने स्वॉयल हेल्थ कार्ड का फैसला किया और तय किया कि तीन साल में हर किसान के लिए इस लक्ष्य को पा लेंगे. उसकी जमीन की बीमारी क्या है, उसमें कौन सी फसल होगी, उसमें कौन सा खाद डालना चाहिए. इसके लिए हमने काम किया. उन्होंने कहा कि हमने हिंदुस्तान की जमीन की तबीयत ठीक करने का बीडा उठाया है. उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री सिंचाई योजना शुरू की है. हमने संकल्प किया है कि पांच साल के भीतर 24 घंटे किसानों को बिजली मिले. पिछले तीस साल में जितना बिजली का उत्पादन नहीं होता था, आज उतना उत्पादन करने में सफल हुए हैं. अगर एक साल में इतना हो सकता है, तो पांच साल में क्या कुछ नहीं हो सकता है.
उर्वरक क्षमता बढाने का निर्णय व कालाबाजारी पर रोक
हमने उर्वरक कारखानों की क्षमता बढाने का फैसला किया है. इससे 20 लाख टन उत्पादन बढेगा और चार लाख करोड रुपये विदेश से यूरिया लाने में बचत होगी. हमने गोरखपुर में, सिंदरी, बरौनी में बंद कारखाने को खोला. हमने यूरिया पर नीम का कोटिन लगाने का काम शुरू किया है. इससे कैमिकल फैक्टरी में इसका उपयोग नहीं हो सकेगा. उन्होंने कहा कि इससे उसकी कम मात्रा ही लाभदायक होगी. उन्होंने कहा कि हमने यूरिया की चोरी भी रोकी है.
विभागों के झगडे खत्म किये
उन्होंने कहा कि भारत में रेलवे व रोड महकमे में झगडे होते थे. हमने दोनों को बैठाया और रास्ता निकाला. अब एक सप्ताह में निर्णय हो जाता है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों की पीएफ पैसे के संबंध में हमने सुधार किया. उन्होंने कहा कि हमने वृद्धावस्था पेंशन के क्षेत्र में बडा सुधार किया. हमने पेंशन क्षेत्र में सुधार किया, ताकि अब लोगों को हर साल अपने जिंदा होने का सबूत नहीं देना पडे. लोगों को अपने दस्तावेज खुद सत्यापित करने की सुविधा दी.
हम 1300 कानून समाप्त करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने पिछले चुनाव में कहा था कि मेरा बस चले तो मैं हर रोज एक कानून खत्म कर दूं. हिंदुस्तान का आम आदमी कानूनों के ढेर के तले दबा है. उन्होंने कहा कि कई कानून मैंने समाप्त कर दिया, कई समाप्त करूंगा. आने वाले दिनों में हम 1300 कानून समाप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना में हमने 15 करोड खाते खुलवाये. उन्होंने कहा कि 12 रुपये में कफन भी नहीं मिलता है और मेरी सरकार ने एक महीने में एक रुपये की दर से पेंशन योजना लागू की. उन्होंने अपनी सरकार के द्वारा शुरू की गयी पेंशन योजना के बारे में भी लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि एक एक जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है.
महंगाई नियंत्रण किया
उन्होंने कहा कि महंगाई के मोर्च पर भी हमने काम किया. हमने महंगाई रोकने में सफलता पायी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के आखिरी वर्ष में तीन हजार करोड विदेशी पूंजी आयी थी और एक साल में 25 हजार करोड रुपये विदेशी पूंजी आयी है. उन्होंने कहा कि पैसे को देश से बाहर जाने से भी हमने रोका.
युवाओं को मिले रोजगार, हो कौशल विकास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान में नवजवान को रोजगार मिलना चाहिए. पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं हैं. इससे गरीब से गरीब को रोजगार मिलता है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में पहले की तुलना में छह लाख टूरिस्ट ज्यादा आये हैं. इससे नवजवान को रोजगार का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि हमने स्कील डेवलपमेंट शुरू किया है. उन्होंने कहा कि बडे उद्योगपति ज्यादा रोजगार नहीं दे पाते, बल्कि छोटे कारोबार करने वाले फैक्टरी चलाने वाले रोजगार देते हैं. पर, बैंक वाले उन्हें कर्ज नहीं देते हैं. उन्हें साहूकार के पास जाना होता है. उन्हें पैसे मिलने चाहिए. उन्हें दस हजार रुपये से दस लाख रुपये तक पैसे मिलने चाहिए. हमने इन लोगों के लिए मुद्रा बैंक की स्थापना की है.
स्वच्छता व शौचालय की जरूरत
उन्होंने शौचायल की जरूरत का उल्लेख करते हुए कहा कि क्या आज भी हमारी मां बहनों को शौच जाने के लिए अंधेरे का इंतजार करना होगा. उन्होंने कहा कि हमने राज्य सरकारों से कहा है कि वे कंधा से कंधा मिला कर इस मोर्चे पर हमारे साथ चलें. हमारा देश, हमारा गांव, हमारा मुहल्ला गंदा नहीं रहना चाहिए. इस गंदगी से गरीब को परेशानी होती है, उसे बीमारी होती है. उन्होंने कहा कि हम गंदगी होने नहीं देंगे यह हम 125 करोड भारत वासियों का संकल्प है. हमारी यमुना जी, हमारी गंगा मां क्या हाल कर रखा है. दोनों हमारी मां है. उनके लिए हमें काम करना है. उन्होंने कहा कि 2022 तक मैंने संकल्प लिया है, सबके पास पक्का घर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसी फौज तैयार कर रहा हूं, जो गरीबी के खिलाफ लडे. मैं गरीब भाई-बहनोंकीगरीबी के खिलाफ फौजा बनाना चाहता हूं. 365 दिन मैंने जो काम किया उसे गिनाने में 365 घंटे भी कम पड जायेंगे. हर पल नयी पहल की है. मैं चैन से नहीं बैठूंगा. उन्होंने अपने भाषण के अंत में पूछा कि क्या आपकी मुझसे कोई शिकायत है क्या? आप दोनों हाथों से मुझे आशीर्वाद दें. देश हम ऐसे चलायेंगे कि बुरा करने वालों के और बुरा दिन आते जायेंगे. मुझे आपका साथ चाहिए.

पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मारक पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मथुरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी सरकार का एक साल पूरा होने से ठीक एक दिन पहले ब्रज भूमि मथुरा पहुंचे. वे वहां भाजपा के पूर्व संस्करण जनसंघ के संस्थापकों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के गांव गये और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. वे वहां दीनदयाल स्मारक पर पहुंचे. प्रधानमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाइक मौजूद थे.
प्रधानमंत्री ने स्मारक स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अंत्योदय को जो कार्य किये गये हैं, उसे देख कर गर्व हुआ. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जीवन को जिस सादगी से जीया, जिन विचारों को जीया उसी के अनुरूप गरीबों के जीवन के उत्थान के लिए यहां प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां से अच्छे कार्यकर्ता तैयार होते होंगे.उन्होंनेकहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि मुझे यहां आने का मौका मिला.
उन्होंने कहा कि मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा था कि जब हमारी सरकार एक साल पूरा कर रही है, तो क्यों नहीं हम पंडित उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी या अटल बिहारी वाजपेयी के गांव जायें, जो हमारी विचारधारा के आधार हैं. कईयों को यह आश्चर्य होगा कि इतनी छोटी सी पंचायत में जाकर लोग साल भर की सफलता का खुशी क्यों मनायेंगे.
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मथुरा की सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे मथुरा-वृंदावन क्षेत्र का काफी विकास होगा. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए सरकार ने 130 करोड रुपये की योजनाएं मंजूर की हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें