जेठमलानी की पार्टी में दिखी मोदी और आडवाणी की अनबन

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के बीच अनबन उस समय दिखी जब राम जेठमलानी के 90वें जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में भाजपा के दोनों नेता एक दूसरे के आमने सामने आए. मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर आडवाणी नाराज हैं. आडवाणी के प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 6:39 AM

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के बीच अनबन उस समय दिखी जब राम जेठमलानी के 90वें जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में भाजपा के दोनों नेता एक दूसरे के आमने सामने आए. मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर आडवाणी नाराज हैं.

आडवाणी के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए मोदी ने झुक कर उनका अभिवादन किया और उसके बाद जेठमलानी के पास अपनी सीट पर बैठ गए. आडवाणी और मोदी दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया लेकिन दोनों के बीच बहुत कम बातचीत हुयी.

आडवाणी पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के पहले मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के खिलाफ थे. वह शुक्रवार को संसदीय बोर्ड की हुयी महत्वपूर्ण बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे जिसमें मोदी के नाम की घोषणा हुयी थी. अपने नाम की घोषणा के बाद मोदी आडवाणी से आर्शीवाद लेने उनके घर गए थे.

Next Article

Exit mobile version