लंदन : एक ब्रितानी रक्षा अध्ययन की मानें तो सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ लड़ने वाले बलों में आधे लोग जेहादी और कट्टर इस्लामी समूहों के सदस्य हैं. इस अध्ययन के कुछ अंश आज डेली टेलीग्राफ में छापे गए.टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, रक्षा सलाहाकार संस्था आईएचएस जेन्स द्वारा किए गए विश्लेषण के अनुसार विद्रोही बलों की कुल संख्या एक लाख के करीब है. यह पूरी रिपोर्ट इस सप्ताह के अंत में प्रकाशित होनी है.
उन्होंने चेतावनी दी, ‘‘हालांकि पश्चिमी देश असद को हटाने में रुचि नहीं ले रहे लेकिन यदि वे ऐसा करते हैं तो नरमपंथी इस्लामी लोग कट्टरपंथियों की ओर जाने के लिए मजबूर हो सकते हैं.’’यह अध्ययन आतंकियों के साथ साक्षात्कार और खुफिया आकलनों पर आधारित है.