नागपुर : शहर के वाडी क्षेत्र में आठ वर्षीय एक बच्ची से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने 14 वर्षीय एक लड़के को हिरासत में लिया है.पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि आरोपी ने चार दिन पहले अपने पड़ोस में रहने वाली बच्ची को टेलीविजन देखने के लिए अपने घर बुलाया और उससे दुष्कर्म किया.
लड़की ने अपने घरवालों को घटना की जानकारी दी जिन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के लिए लड़के को आज हिरासत में ले लिया गया. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.