मलयालियों ने मनाया ओणम

तिरुवनंतपुरम: केरल में ओणम का त्यौहार परंपरागत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया. हालांकि जरुरी वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों ने लोगों के त्यौहार मनाने के जोश पर पानी फेर दिया. लोगों ने सुबह सवेरे नये कपड़े पहने और मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की. सबरीमला में भगवान अयप्पा का मंदिर, गुरुवयूर में श्रीकृष्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 3:57 PM

तिरुवनंतपुरम: केरल में ओणम का त्यौहार परंपरागत उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया. हालांकि जरुरी वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों ने लोगों के त्यौहार मनाने के जोश पर पानी फेर दिया.

लोगों ने सुबह सवेरे नये कपड़े पहने और मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की. सबरीमला में भगवान अयप्पा का मंदिर, गुरुवयूर में श्रीकृष्ण मंदिर और श्री पद्मनाभा स्वामी मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही.ओणम का त्यौहार राजा महाबली के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने किसी समय राज्य में शासन किया था, जिनके शासन काल में लोग संपन्न और खुशहाल थे.

ऐसा माना जाता है कि आज के दिन राजा महाबली की आत्मा केरल के लोगों से मिलने आती है, इसलिए लोग सजधजकर उनका स्वागत करते हैं.

एक स्थानीय कहावत है कि अगर ओणम मनाने के लिए किसी को अपनी जमीन भी बेचनी पड़े तो वह उसे बेचकर भोज का इंतजाम करे. मौजूदा हालात में खाने पीने के सामान की कीमतें जिस तरह आसमान छू रही हैं, इस कहावत के चरितार्थ होने के आसार नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version