मोदी के सामने जीरो हैं राहुल:रामदेव

शाजापुर (मप्र): योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की तुलना में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कुछ भी नहीं हैं. बाबा रामदेव ने यहां अपने योग शिविर के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी ने गुजरात में अपनी नेतृत्व क्षमता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 4:06 PM

शाजापुर (मप्र): योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की तुलना में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कुछ भी नहीं हैं.

बाबा रामदेव ने यहां अपने योग शिविर के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी ने गुजरात में अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि नेतृत्व क्षमता तत्व ज्ञान और अनुभव से प्राप्त होती है तथा इसके लिये योग्यता होना आवश्यक है, जबकि राहुल गांधी में इन गुणों का अभाव है.

उन्होंने राहुल गांधी को अनुभवहीन बताते हुए कहा कि उनमें भारत के 125 करोड़ देशवासियों के नेतृत्व की क्षमता नहीं है.

उन्होंने कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार के साथ ही बलात्कार की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, जबकि केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए रामदेव ने कहा कि वे एक किसान परिवार में जन्मे हैं और उन्हें राजनीति विरासत में नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि चौहान प्रदेश की जनता की सेवा कर अच्छा काम कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version