प्रभु ने मुरी एक्‍सप्रेस हादसे की जांच का आदेश दिया, अनुग्रह राशि की घोषणा

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज उत्तर प्रदेश में मुरी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना की जांच का आदेश दिया और हताहतों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जम्मू तवी जा रही टाटा-जम्मू एक्सप्रेस, जिसे मुरी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है, उत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 1:05 AM

नयी दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज उत्तर प्रदेश में मुरी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना की जांच का आदेश दिया और हताहतों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जम्मू तवी जा रही टाटा-जम्मू एक्सप्रेस, जिसे मुरी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है, उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के समीप सिराथू और अटसराय स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गयी और एक डिब्बा पलट गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हुई जबकि छह अन्य घायल हुए. यह ट्रेन मुरी एक्सप्रेस नाम से चर्चित है.

रेलवे सुरक्षा आयुक्त ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच करेंगे. प्रवक्ता ने बताया कि प्रभु ने इस हादसे में यात्रियों की मौत और उनके घायल होने पर दुख प्रकट किया है. घटना में मृत यात्री के परिवार को दो लाख रुपये, गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपए एवं मामूली रुप से घायल हुए लोगों को बीस हजार रुपये देने का ऐलान किया गया.

प्रवक्ता के अनुसार रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए के मित्तल और सदस्य (अभियांत्रिकी) वी के गुप्ता स्थिति का मुआयना करने मौके पर पहुंच गए हैं. मुरी एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने से इलाहाबाद-कानपुर मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है तथा 170 यात्री और मालगाडियों में देरी हुई. रेलवे ने हताहतों और प्रभावित मार्ग पर संचालन के बारे में सूचना प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन सेवा स्थापित की है. प्रभु ने घायल यात्रियों का यथासंभव इलाज करने का निर्देश दिया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हादसे में मारे गए यात्री के परिवार के लिए एक लाख रुपए की अनुग्रह राशि घोषित की है. उन्होंने मुख्य सचिव आलोक रंजन ने प्रभावितों को सभी जरुरी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसी बीच इलाहाबाद से प्राप्त समाचार के अनुसार इस हादसे के बाद कम से कम तीन ट्रेनें रद्द कर दी गयी जबकि कई अन्य ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया.

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने कहा, सिराथू और अटसराय स्टेशनों के बीच मुरी एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने से अप और डाउन दोनों लाइनें प्रभावित हुई. फलस्वरुप, इलाहाबाद-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस और संगम एक्सप्रेस जो आज शाम मेरठ जाने वाले थीं, रद्द कर दी गयीं. उन्होंने कहा, इसी तरह, आनंद विहार टर्मिनस-कोलकाता एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गयी हैं. इसके अलावा, कई ट्रेनों, जिन्हें इलाहाबाद से गुजरना था, को दूसरे मार्ग से भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version