जैश-ए-मोहम्मद ने दी आडवाणी को धमकी

नयी दिल्ली :जैश-ए-मोहम्मद ने बीजेपी के कद्दावर नेता लाल कृष्ण आडवाणी को जान से मार देने की धमकी दी है. जैश ने एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक ऑडियो क्लिप अपलोड कर यह धमकी दी है. जैश प्रमुख मौलाना मसूद अजहर इस क्लिप में आडवाणी को धमकी दे रहा है कि वो भारत में कहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 5:16 PM

नयी दिल्ली :जैश-ए-मोहम्मद ने बीजेपी के कद्दावर नेता लाल कृष्ण आडवाणी को जान से मार देने की धमकी दी है. जैश ने एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक ऑडियो क्लिप अपलोड कर यह धमकी दी है.

जैश प्रमुख मौलाना मसूद अजहर इस क्लिप में आडवाणी को धमकी दे रहा है कि वो भारत में कहीं भी उनको खत्म कर सकता है. इस क्लिप के आधार पर इंटेलिजेंस एजेंसियों ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट जारी कर आडवाणी के दौरे के दौरान कड़ी सुरक्षा देने को कहा है. जैश प्रमुख मसूद अजहर 2001 में संसद पर हमले का मुख्य आरोपी है. यही वो आतंकी है जिसे कंधार हाइजैक के दौरान बंधकों को छुड़ाने के एवज में भारत सरकार को छोड़ना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version