साम्प्रदायिक दंगों पर धर्मनिरपेक्ष सवारी कर रहा है कांग्रेस : भाजपा
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुजफ्फनगर यात्रा पर भाजपा ने आज कहा कि ‘सेकुलर पर्यटन’ पर निकलने की बजाय केंद्र को दंगों के लिए जिम्मेदार उत्तप्रदेश की सपा सरकार को बर्खास्त करना चाहिए.पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां कहा कि मुजफ्फरनगर में हिंसा होने […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुजफ्फनगर यात्रा पर भाजपा ने आज कहा कि ‘सेकुलर पर्यटन’ पर निकलने की बजाय केंद्र को दंगों के लिए जिम्मेदार उत्तप्रदेश की सपा सरकार को बर्खास्त करना चाहिए.पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां कहा कि मुजफ्फरनगर में हिंसा होने के एक महीने बाद कांग्रेस नेताओं की यह यात्रा ‘‘साम्प्रदायिकदंगोंपर धर्मनिरपेक्ष सवारी’’ के समान है.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘केंद्र की नाक और यूपी सरकार की आंख के नीचे सपा शासन द्वारा प्रायोजितदंगोंका खेल चलता रहा और संप्रग शासन कार्रवाई करने की बजाय प्रदेश सरकार को बचाने और आश्रय देने का काम करता रहा.’’नकवी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उनके चंगुओं-मंगुओं की मुजफ्फरनगर यात्रा ‘सेकुलर पर्यटन’ है जिसने दंगा प्रभावित लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की बजाय नमक छिड़कने का काम किया है.’’उन्होंने शिकायत की कि दंगो के समय सौहार्द स्थापित करने के इरादे से मुजफ्फरनगर जाने वाले भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन अब कांग्रेस नेताओं को वहां तमाशे के रुप में जाने दिया.