असम सरकार के विभागों में 40 हजार पद खाली: गोगोई
गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 40 हजार पद खाली पड़े हैं जिन्हें छह महीनों के भीतर भरा जाएगा. गोगोई ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस समय सभी विभागों में कुल रिक्तियां करीब 35 से 40 हजार होंगी. उन्होंने कहा कि […]
गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 40 हजार पद खाली पड़े हैं जिन्हें छह महीनों के भीतर भरा जाएगा. गोगोई ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस समय सभी विभागों में कुल रिक्तियां करीब 35 से 40 हजार होंगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग और फिर पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा पद खाली हैं.
उन्होंने कहा, मैं विभागों से 30 सितंबर तक रिक्तियों की रिपोर्ट देने के लिए कहा है. इसके बाद हम इन पदों को भरने के लिए आगे बढ़ेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कई तरह के सुधार और कई योजनाएं शुरु करेंगे. इन योजनाओं को लागू करने के लिए हमें श्रमशक्ति की जरुरत है.
इससे पहले इस महीने, गोगोई ने मुख्य सचिव पीपी वर्मा को विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े पद भरने के लिए आदेश दिये थे. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बारे में उन्होंने कहा कि मोदी कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे क्योंकि उनका (भाजपा) ध्यान केवल हिन्दू वोटों पर है.
उन्होंने कहा कि मोदी आरएसएस से जुड़े हैं और भाजपा के पास फैसला करने का कोई अधिकार नहीं है और सबकुछ आरएसएस द्वारा फैसला किया जाता है.