पीएम के मुजफ्फरनगर दौरे की राजनीतिक दलों ने की निंदा
नयी दिल्ली : हिंसा प्रभावित मुजफ्फरनगर में आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौरे की राजनीतिक दलों ने निंदा की है. भाजपा ने त्वरित प्रतिक्रिया में कहा कि इस तरह का सेकुलर टूरिज्म मददगार नहीं होगा वहीं बसपा ने इसे नाटक करार दिया. संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही सपा ने भी प्रधानमंत्री के […]
नयी दिल्ली : हिंसा प्रभावित मुजफ्फरनगर में आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौरे की राजनीतिक दलों ने निंदा की है. भाजपा ने त्वरित प्रतिक्रिया में कहा कि इस तरह का सेकुलर टूरिज्म मददगार नहीं होगा वहीं बसपा ने इसे नाटक करार दिया. संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही सपा ने भी प्रधानमंत्री के दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को इस तरह के दौरे करने ही चाहिए क्योंकि चुनाव नजदीक हैं.
भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, सांप्रदायिक दंगों के मुद्दे पर जिस तरह से धर्मनिरपेक्ष पर्यटन (सेकुलर टूरिज्म) किया जा रहा है इससे मृतकों को कोई मुआवजा नहीं मिलेगा और दंगा पीड़ितों के जख्म नहीं भरेंगे. प्रधानमंत्री ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ क्षेत्र में दंगा पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने हालात का जायजा लेने के बाद कहा कि इस तरह के अपराध को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
बसपा अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री के दौरे की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र को इसके बजाय उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने तथा राष्ट्रपति शासन लागू करने का कदम उठाना चाहिए.उन्होंने कहा, दंगा पीड़ितों से मुलाकात का यह कदम केवल नाटक है. इससे उत्तर प्रदेश के लोगों को कोई राहत नहीं मिलेगी. केवल उनके जख्मों पर मरहम लगाने से मदद नहीं मिलेगी. केंद्र को अपना संवैधानिक दायित्व निभाना चाहिए.