कर्नाटक की बुलेट ट्रेन परियोजना में जापान की रुचि: मुख्यमंत्री

बेंगलूर: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज यहां कहा कि जापान ने कर्नाटक में बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए धन उपलब्ध कराने और तकनीक साझा करने की रुचि जाहिर की है.सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने चीन के दालियान में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के इतर जापान के शिक्षा, संस्कृति, खेल, विज्ञान एवं तकनीक मंत्री हाकुबुन शिमोमुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 7:16 PM

बेंगलूर: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज यहां कहा कि जापान ने कर्नाटक में बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए धन उपलब्ध कराने और तकनीक साझा करने की रुचि जाहिर की है.सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने चीन के दालियान में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के इतर जापान के शिक्षा, संस्कृति, खेल, विज्ञान एवं तकनीक मंत्री हाकुबुन शिमोमुरा से मुलाकात की थी.

मुख्यमंत्री ने तीनदिवसीय चीन की यात्रा के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जापानी पक्ष ने हाईस्पीड बुलेट ट्रेन परियोजना में तकनीक और निवेश के तौर पर मदद में रुचि जाहिर की है और एक प्रतिनिधिमंडल बेंगलूर भेजने का वादा किया है.

सिद्धारमैया ने कहा कि बेंगलूर से मैसूर (140 किलोमीटर) के बीच एक बुलेट ट्रेन की जरुरत है क्योंकि हम बेंगलूर से भीड़भाड़ कम करना चाहते हैं.

मुख्यमंत्री ने चीन के दौरे पर शंघाई सेंट्रल से पुडोंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक :50 किलोमीटर: हाईस्पीड ट्रेन से यात्रा की जिसमें सिर्फ आठ मिनट लगे.

Next Article

Exit mobile version