मुंबई एयरपोर्ट के ऊपर उड़ने वाली संदिग्ध चीज ब्रांड प्रमोशन का बैलून, दो लोगों की हुई गिरफ्तारी
मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट के ऊपर शनिवार शाम उड़ते दिखे पांच संदिग्ध पैराशूट्स पर पीएमओ ने भी चिंता जतायी थी और पूरी जानकारी मांगी थी. पुलिस ने जांच में पाया है कि यह बैलून ब्रांड के प्रमोशन के लिए छोड़ा गया था. आज एक ‘‘इवेंट मैनेजमेंट’’ कंपनी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस […]
मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट के ऊपर शनिवार शाम उड़ते दिखे पांच संदिग्ध पैराशूट्स पर पीएमओ ने भी चिंता जतायी थी और पूरी जानकारी मांगी थी. पुलिस ने जांच में पाया है कि यह बैलून ब्रांड के प्रमोशन के लिए छोड़ा गया था. आज एक ‘‘इवेंट मैनेजमेंट’’ कंपनी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार , अज्ञात वस्तु विज्ञापन वाले गुब्बारे थे जिनमें गैस भरी हुयी थी. ‘‘इवेंट मैनेजमेंट’’ कंपनी ने अपने एक ग्राहक के प्रचार के लिए गुब्बारे उडाए थे.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) देवेन भारती ने स्वीकार किया कि हवाई अड्डा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्हें आज बांद्रा की एक अदालत में पेश किया जाएगा और उन्हें हिरासत में दिए जाने की मांग की जाएगी. उन दोनों की पहचान कुणाल शाह और नीलेश श्रीमानकर के रुप में हुयी है.
डीसीपी वीरेंद्र मिश्र ने बताया कि हवाई अड्डे के पास आसमान में पैराशूट जैसी अज्ञात वस्तुएं विज्ञापन वाले गुब्बारे थे जिन्हें एक कंपनी द्वारा उडाया गया था. शाह और श्रीमानकर उसी कंपनी में काम करते हैं.मिश्र ने कहा कि विज्ञापन वाले गुब्बारे एक क्रिकेट मैच के दौरान उडाए गए थे. मैच का आयोजन धर्मानंद डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए कलीना क्रिकेट मैदान पर किया गया था.