मुंबई एयरपोर्ट के ऊपर उड़ने वाली संदिग्ध चीज ब्रांड प्रमोशन का बैलून, दो लोगों की हुई गिरफ्तारी

मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट के ऊपर शनिवार शाम उड़ते दिखे पांच संदिग्ध पैराशूट्स पर पीएमओ ने भी चिंता जतायी थी और पूरी जानकारी मांगी थी. पुलिस ने जांच में पाया है कि यह बैलून ब्रांड के प्रमोशन के लिए छोड़ा गया था. आज एक ‘‘इवेंट मैनेजमेंट’’ कंपनी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 11:37 AM

मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट के ऊपर शनिवार शाम उड़ते दिखे पांच संदिग्ध पैराशूट्स पर पीएमओ ने भी चिंता जतायी थी और पूरी जानकारी मांगी थी. पुलिस ने जांच में पाया है कि यह बैलून ब्रांड के प्रमोशन के लिए छोड़ा गया था. आज एक ‘‘इवेंट मैनेजमेंट’’ कंपनी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार , अज्ञात वस्तु विज्ञापन वाले गुब्बारे थे जिनमें गैस भरी हुयी थी. ‘‘इवेंट मैनेजमेंट’’ कंपनी ने अपने एक ग्राहक के प्रचार के लिए गुब्बारे उडाए थे.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) देवेन भारती ने स्वीकार किया कि हवाई अड्डा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्हें आज बांद्रा की एक अदालत में पेश किया जाएगा और उन्हें हिरासत में दिए जाने की मांग की जाएगी. उन दोनों की पहचान कुणाल शाह और नीलेश श्रीमानकर के रुप में हुयी है.

डीसीपी वीरेंद्र मिश्र ने बताया कि हवाई अड्डे के पास आसमान में पैराशूट जैसी अज्ञात वस्तुएं विज्ञापन वाले गुब्बारे थे जिन्हें एक कंपनी द्वारा उडाया गया था. शाह और श्रीमानकर उसी कंपनी में काम करते हैं.मिश्र ने कहा कि विज्ञापन वाले गुब्बारे एक क्रिकेट मैच के दौरान उडाए गए थे. मैच का आयोजन धर्मानंद डायमंड एक्सपोर्ट कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए कलीना क्रिकेट मैदान पर किया गया था.

चूंकि पांच बैलून को मुंबई एयरपोर्ट के पास उड़ते देखा गया था इसलिए सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े हो गये थे. पीएमओ ने इस घटना के बाद से इंडियन एयरफोर्स, नेवी, इंटेलीजेंस ब्यूरों और मुंबई पुलिस से घटना के संदर्भ में जानकारी मांगी थी.
शनिवार को करीब छह बजे जेट एयरवेज के फ्लाइट टेक ओवर के समय मुंबई एयरपोर्ट पर पांच मानवरहित पैराशूट दिखे. संदिग्ध पैराशूट की खबर आने से सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गयी हैं.
गौरतलब है कि जेट एयरवेज के कैप्टन दिनेश कुमार ने शनिवार शाम को लगभग छह बजे पहली बार संदिग्ध पैराशूट्स को ऊपर उड़ते देखा. उन्होंने इसकी तत्काल सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी . इसके तत्काल बाद इंडिगो प्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी. लेकिन उसको तत्काल लैंड करने से रोक दिया गया.

Next Article

Exit mobile version