गडकरी मामला: अरविंद केजरीवाल ने केस वापस लिया

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय से वह मामला वापस ले लिया, जो उन्होंने खुद को जेल भेजने वाले निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दायर किया था. अदालत ने यह फैसला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दर्ज करायी गयी मानहानि की शिकायत के मामले में सुनाया था. न्यायमूर्ति संजीव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 2:02 PM

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय से वह मामला वापस ले लिया, जो उन्होंने खुद को जेल भेजने वाले निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दायर किया था. अदालत ने यह फैसला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा दर्ज करायी गयी मानहानि की शिकायत के मामले में सुनाया था.

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार की पीठ ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को यह मामला वापस लेने की अनुमति दे दी. केजरीवाल के वकील ने अदालत से कहा था कि वह इस मामले को आगे नहीं ले जाना चाहते. पीठ ने कहा, याचिका वापस लेने का अनुरोध स्वीकार किया जाता है. केजरीवाल के वकील रिषिकेश कुमार ने पीठ के समक्ष यह बात अदालत द्वारा पहले पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही. अदालत ने पूछा था कि क्या अभी भी केजरीवाल इस मामले को आगे बढ़ाना चाहते हैं?

केजरीवाल के वकील ने अदालत को बताया, मैं मौजूदा याचिका वापस लेना चाहता हूं. सड़क परिवहन मंत्री गडकरी की ओर से पेश हुए वकील बालेंदु शेखर केजरीवाल के वकील के कथन से सहमत हो गये और कहा कि उन्हें अनुरोध पर कोई आपत्ति नहीं है. 27 अप्रैल को हुई पिछली सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने उच्च न्यायालय से कहा था कि मामले को आगे ले जाने या न ले जाने पर अभी उन्होंने फैसला नहीं किया है. उन्होंने मामले पर फैसला करने के लिए समय मांगा था.

17 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय ने आपराधिक मानहानि के दो मामलों में केजरीवाल के अभियोजन पर रोक लगा दी थी. इनमें से एक मामला गडकरी द्वारा दायर किया गया था. न्यायालय ने दंडात्मक प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री की याचिका पर केंद्र से जवाब भी मांगा था.
उच्च न्यायालय ने 23 फरवरी को केजरीवाल से पूछा था, क्या आप अभी भी मामले को आगे ले जाना चाहते हैं? हमें लगता है कि अब इसमें कुछ बचा नहीं है. मामले में केजरीवाल द्वारा पहले ही जमानत मुचलका भर दिये जाने पर गौर करते हुए पीठ ने आगे कहा था कि यह याचिका निष्फल है.
अदालत की ओर से ये टिप्पणियां केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान आयी थीं. इस याचिका में पूछा गया था कि क्या उन लोगों से जमानत मुचलकों और जमानत की मांग करना उचित है, जिन्हें आपराधिक मानहानि जैसे मामलों में दायर शिकायतों पर अदालत द्वारा समन भेजे गये हैं.
गुर्जर आंदोलन के कारण रेलवे को प्रतिदिन 15 करोड़ का नुकसान
मुंबई : सरकारी नौकरियों मेंपांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान में जारी गुर्जर आंदोलन के कारण दिल्ली मुंबई मार्ग पर लगातार ट्रेनों के रद्द होने के कारण पश्चिमी रेलवे को प्रतिदिन 15 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.
पश्चिम रेलवे के वाणिज्य विभाग के एक अधिकारी ने आज यहां बताया, मालगाड़ियों समेत प्रतिदिन 15 से 20 ट्रेनों के रद्द होने के कारण राजस्व संग्रह में 12 से 15 करोड़ रुपये की गिरावट आयी है. उल्लेखनीय है कि पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग पर सरकार के साथ गतिरोध के बीच गुर्जरों ने भरतपुर जिले में रेल पटरियों को जाम कर दिया है.
अधिकारियों ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया, अगर केवल सवारी रेलगाडियां प्रभावित हुई होतीं तब उतना अधिक प्रभाव नहीं पडता. लेकिन दुर्भाग्य से मालगाडियां भी रद्द हुई हैं जिससे हमारी चिंताएं बढ गई हैं.

Next Article

Exit mobile version