नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की. केजरीवाल ने एसीबी यानी एंटी करप्सन ब्यूरो के कामकाज से जुडे मुद्दों पर उप राज्यपाल के साथ चर्चा की.केजरीवाल ने कल से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.
उपराज्यपाल से मिलने मुख्यमंत्रीअरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पहुंचे. हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई,पूरी जानकारी अभी मीडिया को नहीं मिल पायी है.लेकिन सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच जारी मतभेद को मिटाने का एक प्रयास भी माना जा रहा है. केजरीवाल ने आज उपराज्यपाल की सहमति के बगैर 9 अधिकारियों का तबादला कर दिया. संभव है कि इन सभी मुद्दों पर भी दोनों के बीच चर्चा हुई.
पिछले दिनों केंद्र के द्वारा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया था, जिसमें उपराज्यपाल को शासनाध्यक्ष बताया गया था. दिल्ली सरकार ने इस पर आपत्ति जतायी थी. विशेष सत्र बुलाने के पीछे कई संभावनाएं जतायी जा रही है विधानसभा एकजुट होकर केंद्र के द्वारा जारी नोटिफिकेशन पर अपनी राय केंद्र को सौपेगा.