10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान चैनल का उद्घाटन करने के बाद नरेंद्र मोदी पहुंचे भाजपा मुख्‍यालय

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान चैनल का उद्घाटन करने के बाद भाजपा मुख्‍यालय पहुंचे जहां बुके देकर पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया.यहां नरेंद्र मोदी ने सेक्रेट्री से लेकर चपरासी तक से मुलाकात की. पार्टी मुख्‍यालय के कर्मचारियों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवायी. नरेंद्र मोदी ने एक-एक करके पार्टी मुख्‍यालय […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान चैनल का उद्घाटन करने के बाद भाजपा मुख्‍यालय पहुंचे जहां बुके देकर पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया.यहां नरेंद्र मोदी ने सेक्रेट्री से लेकर चपरासी तक से मुलाकात की. पार्टी मुख्‍यालय के कर्मचारियों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवायी.

नरेंद्र मोदी ने एक-एक करके पार्टी मुख्‍यालय के सभी कर्मचारियों के साथ मुलाकात करके उनका हाल जाना.आपको बता दें कि प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद उन्होंने भाजपा मुख्‍यालय के कर्मचारियों से मुलाकात की थी और उन्हें धन्यवाद दिया था.

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने किसान चैनल का उद्घाटन किया. 24 घंटे चलने वाला यह चैनल किसानों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि उन्हें फायदा मिले. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चैनल के लांचिंग पर कई लोगों को लग रहा होगा कि इतने चैनल तो हैं ही फिर इस चैनल का क्या फायदा.

लेकिन सच्चाई यह है कि चैनल का फायदा है. आज हमारे देश में कई स्पोर्ट्स चैनल हैं, जिसके कारण युवाओं की रुचि विभिन्न खेलों में बढ़ रही है. वे अब खेल को कैरियर के रूप में अपनाने लगे हैं. स्पोर्ट्स चैनल का बड़ा फायदा मिला है, क्योंकि यह एक बड़ी अर्थव्यवस्था को जन्म दे चुका है.

नरेंद्र मोदी ने कहा, अगर देश को आगे ले जाना है, तो गांवों को आगे लाना होगा और अगर गांव को आगे ले जाना है , तो किसानों को आगे लाना होगा.इस अवसर पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान चैनल से लोगों में जागरूकता आयेगी. उन्होंने कहा कि किसानों को किसानी के बारे में सही जानकारी मिले तो वे ज्यादा अच्छी पैदावार कर सकते हैं.
लेकिन आज हमारे देश में किसान उपेक्षित हैं, कोई अभिभावक अपने बच्चे को किसान नहीं बनाना चाहता है. अब लोग पढ़-लिखकर नौकरी करना चाहते हैं, किसानी नहीं. यह सोच बदलने की जरूरत है, ताकि किसानों में स्वाभिमान जागे.
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने किसानों का स्वाभिमान जगाया था और जय जवान और जय किसान का नारा दिया था.

उन्होंने कहा कि हमारे यहां कहावत थी उत्तम कृषि, मध्यम व्यापार और कनिष्ठ नौकरी. इस कहावत को एक बार फिर सच कर दिखाने की जरूरत है और मैं समझता हूं कि इस चैनल से कृषि को उत्तम बनाने में मदद मिलेगी. किसानों को जब वैज्ञानिक तरीके से खेती की जानकारी दी जायेगी, तो निश्चित तौर पर उसका फायदा किसानों को मिलेगा और पैदावार बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें