किसान चैनल का उद्घाटन करने के बाद नरेंद्र मोदी पहुंचे भाजपा मुख्यालय
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान चैनल का उद्घाटन करने के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचे जहां बुके देकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया.यहां नरेंद्र मोदी ने सेक्रेट्री से लेकर चपरासी तक से मुलाकात की. पार्टी मुख्यालय के कर्मचारियों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवायी. नरेंद्र मोदी ने एक-एक करके पार्टी मुख्यालय […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान चैनल का उद्घाटन करने के बाद भाजपा मुख्यालय पहुंचे जहां बुके देकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया.यहां नरेंद्र मोदी ने सेक्रेट्री से लेकर चपरासी तक से मुलाकात की. पार्टी मुख्यालय के कर्मचारियों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवायी.
नरेंद्र मोदी ने एक-एक करके पार्टी मुख्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ मुलाकात करके उनका हाल जाना.आपको बता दें कि प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद उन्होंने भाजपा मुख्यालय के कर्मचारियों से मुलाकात की थी और उन्हें धन्यवाद दिया था.
इससे पहले नरेंद्र मोदी ने किसान चैनल का उद्घाटन किया. 24 घंटे चलने वाला यह चैनल किसानों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि उन्हें फायदा मिले. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चैनल के लांचिंग पर कई लोगों को लग रहा होगा कि इतने चैनल तो हैं ही फिर इस चैनल का क्या फायदा.
लेकिन सच्चाई यह है कि चैनल का फायदा है. आज हमारे देश में कई स्पोर्ट्स चैनल हैं, जिसके कारण युवाओं की रुचि विभिन्न खेलों में बढ़ रही है. वे अब खेल को कैरियर के रूप में अपनाने लगे हैं. स्पोर्ट्स चैनल का बड़ा फायदा मिला है, क्योंकि यह एक बड़ी अर्थव्यवस्था को जन्म दे चुका है.