मोदी सरकार के एक साल में देश बदहाल हो गया : कांग्रेस

नयी दिल्‍ली :नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर आज कांग्रेस ने प्रेस कॉन्‍फ्रेस की और सरकार की नाकामयाबियों को उजागर किया. कांग्रेस के मुख्‍य प्रवक्‍ता संदीप सिंह सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार के एक साल में देश बदहाल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 4:50 PM

नयी दिल्‍ली :नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर आज कांग्रेस ने प्रेस कॉन्‍फ्रेस की और सरकार की नाकामयाबियों को उजागर किया. कांग्रेस के मुख्‍य प्रवक्‍ता संदीप सिंह सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार के एक साल में देश बदहाल हो गया है.

नरेंद्र मोदी ने चुनाव पूर्व जितने भी वायदे किये सारे थोथे साबित हुए. सुरजेवाला ने कहा, मोदी केवल बडबोले बयान देते हैं. उनके कामों में उनके किये गये वायदे नजर नहीं आते हैं. उन्‍होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, मोदी सरकार थोथी चना, बाजे घना.

कांग्रेस प्रवक्‍ता ने कहा, मोदी सरकार की महिला सुरक्षा सिर्फ जुमला साबित हुई. एफडआई में भाजपा सरकार ने अपना रुख बदला. नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर आज कांग्रेस ने एक किताब जारी की. इस किताब में केंद्र सरकार की नाकामयाबियों को उजागर किया गया है.

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम पत्र को कोरी कल्‍पना करार दिया. आजाद ने कहा, पत्र में पूरी तरह से विरोधाभास है और सत्‍य से परे है. उन्‍होंने कहा, मोदी सरकार ने एक साल में 5 करोड़ नौकरी देने की बात की थी लेकिन आज यह धरातल में नजर नहीं आ रहे हैं.

ज्ञात हो कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार के एक साल पूरे हो गये हैं. इस मौके पर सरकार के कामकाज का लेखाजाखा किया जा रहा है. एक ओर मोदी सरकार के मंत्री सक लेकर नेता एक साल को उपलब्धियों से भरा बता रहे हैं, वहीं विरोधी सरकार के कामकाज को नाकामयाबियों से भरी हुई बता रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version