पर्रिकर ने कहा, अच्छी हैं बोफोर्स तोपें
नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बोफोर्स की तोप को अच्छी क्वालिटी का बताया. उन्होंने कहा कि ये तोपें अच्छी अवस्था में हैं लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के उस कथित बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की. पर्रिकर ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बस इतना प्रमाणित कर सकता […]
नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बोफोर्स की तोप को अच्छी क्वालिटी का बताया. उन्होंने कहा कि ये तोपें अच्छी अवस्था में हैं लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के उस कथित बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की. पर्रिकर ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बस इतना प्रमाणित कर सकता हूं कि बोफोर्स तोपें अच्छी हैं. मैं राष्ट्रपति के बयान पर कोई बयान नहीं देता. अगर आप बोफोर्स तोपों की गुणवत्ता के बारे में पूछेंगे तो वे अच्छी हैं.
मुखर्जी के गलत हवाले से एक स्वीडिश दैनिक ने कहा, ‘‘सर्वप्रथम, यह अभी स्थापित करना बाकी है कि कोई घोटाला हुआ है. किसी भारतीय अदालत ने यह तय नहीं किया. बोफोर्स के बहुत बाद तक मैं देश का रक्षामंत्री था, और मेरे जनरलों ने प्रमाणित किया था कि वह हमारी उन बेहतरीन तोपों में से एक है जो हमारे पास थीं.
प्रणब अगले माह स्वीडन की यात्रा पर जाने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि 1980 दशक के अंतिम वर्षों के दौरान होविट्जर बोफोर्स तोप खरीदारी घोटाला चर्चा में आया। राजीव गांधी सरकार को इसे ङोलना पडा और 1989 के चुनाव में यह प्रमुख चुनावी मुद्दा था और इस चुनाव में राजीव गांधी नीत कांग्रेस को हार का मुंह देखना पडा था.