फर्जी डिग्री विवाद: जितेंद्र सिंह तोमर ने कार्यवाही पर रोक की मांग की
नयी दिल्ली: दिल्ली के विधि मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके कथित फर्जी विधि डिग्री को लेकर उनके खिलाफ दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की. याचिका का उल्लेख न्यायमूर्ति राजीव शकधर के सामने किया गया और इस पर कल सुनवाई होने की […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के विधि मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके कथित फर्जी विधि डिग्री को लेकर उनके खिलाफ दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की.
याचिका का उल्लेख न्यायमूर्ति राजीव शकधर के सामने किया गया और इस पर कल सुनवाई होने की संभावना है. तोमर ने आरोप लगाया कि बीसीडी ने उन्हें उनके खिलाफ जांच रिपोर्ट की प्रति मुहैया नहीं कराई और उन्होंने शिकायत की कि रिपोर्ट दिल्ली पुलिस के पास भेज दी गई.
तोमर के खिलाफ उनका चुनाव रद्द करने की मांग वाली याचिका लंबित है. उनकी ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता ए एस चंडोक ने अदालत से अनुरोध किया कि बीसीडी के सामने चल रही कार्यवाही पर रोक लगाई जाए और तोमर को उनकी डिग्री की प्रमाणित प्रतियां देने के लिए और समय दिया जाए.