14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा पहुंचा 45 डिग्री, लू का कहर जारी, देशभर में 757 मौतें

नयी दिल्ली : देश के कई हिस्सों में आज भी लू का प्रकोप जारी रहा और कल के बाद से 207 और लोग इसकी चपेट में आकर मारे गए. इसी के साथ मृतकों की कुल संख्या 757 हो गयी जिनमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना के […]

नयी दिल्ली : देश के कई हिस्सों में आज भी लू का प्रकोप जारी रहा और कल के बाद से 207 और लोग इसकी चपेट में आकर मारे गए. इसी के साथ मृतकों की कुल संख्या 757 हो गयी जिनमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.

आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना के अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अधिकतर जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार ओडिशा के अंगुल में अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया जबकि महाराष्ट्र के चंद्रपुर और वर्धा में यह क्रमश: 46.6 और 46.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
दिल्ली में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.उत्तर और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है क्योंकि अगले दो दिनों में वहां गरज के साथ छींटे पडने की संभावना है जिससे पारा कुछ नीचे गिरेगा.दूसरी तरफ कश्मीर घाटी में मौसम सुहाना है और अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसी बीच आंध्र प्रदेश में कल से लू के कारण 149 लोग मारे गए हैं जिसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 551 हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें