जन्मदिन, शादी की सालगिरह पर चंडीगढ पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी

चंडीगढ : काम के तनावपूर्ण प्रकृति के कारण अपना जन्मदिन या शादी की सालगिरह मनाने में अक्षम केंद्र शासित (यूटी) प्रदेश चंडीगढ के पुलिसकर्मियों को अब मुस्कराने की वजह मिल गई है. दरअसल, अब इन खास दिनों पर उन्हें छुट्टी दी जा सकती है. केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ पुलिस के आईजी आरपी उपाध्याय ने फैसला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 12:28 AM

चंडीगढ : काम के तनावपूर्ण प्रकृति के कारण अपना जन्मदिन या शादी की सालगिरह मनाने में अक्षम केंद्र शासित (यूटी) प्रदेश चंडीगढ के पुलिसकर्मियों को अब मुस्कराने की वजह मिल गई है. दरअसल, अब इन खास दिनों पर उन्हें छुट्टी दी जा सकती है.

केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ पुलिस के आईजी आरपी उपाध्याय ने फैसला किया है कि चंडीगढ पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों को उनके जन्मदिन और शादी की सालगिरह के दिन ड्यूटी से आराम देकर अपने परिवार एवं प्रियजनों के साथ रहने का मौका दिया जाएगा.

चंडीगढ पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, पुलिसकर्मियों के काम की प्रकृति स्वाभाविक रुप से तनावपूर्ण होती है. उन्हें ड्यूटी पर लंबे समय तक के लिए, सप्ताहांत में और छुट्टी वाले दिन भी काम करना होता है तथा इनकी ड्यूटी में भी लगातार बदलाव आते रहते हैं. इसके परिणामस्वरुप अधिकतर पुलिसकर्मी अपने निजी जीवन के खास मौकों जैसे कि जन्मदिन और शादी की सालगिरह का जश्न नहीं मना पाते.

बहरहाल, ऐसे पुलिसकर्मी जिनकी शादी नहीं हुई, जो विधवा या विधुर, तलाकशुदा हैं, वे इस दिन की छुट्टी को शादी की सालगिरह के बदले अपने जीवन से जुडे किसी और खास मौके पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version