गुर्जर आरक्षण : दूसरे दौर की वार्ता बेनतीजा, कल भी जारी रहेगी बातचीत

जयपुर : सरकार के तीन मंत्रिमंडलीय उपसमिति के साथ 13 सदस्यीय गुर्जर प्रतिनिधि मंडल ने आज रात यहां सचिवालय में गुर्जर आरक्षण मुद्दे पर दूसरे दौर की वार्ता की. जिसमें पांच प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर विस्तार से बातचीत की गयी. लगभग चार घंटे चली इस बातचीत का फिलहाल कोई निष्कर्ष नहीं निकला और यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 2:09 AM

जयपुर : सरकार के तीन मंत्रिमंडलीय उपसमिति के साथ 13 सदस्यीय गुर्जर प्रतिनिधि मंडल ने आज रात यहां सचिवालय में गुर्जर आरक्षण मुद्दे पर दूसरे दौर की वार्ता की. जिसमें पांच प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर विस्तार से बातचीत की गयी. लगभग चार घंटे चली इस बातचीत का फिलहाल कोई निष्कर्ष नहीं निकला और यह बातचीत कल सुबह फिर से शुरु होगी.

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने बताया कि फिलहाल बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला और यह बातचीत कल सुबह भी जारी रहेगी. बातचीत के मुद्दे पर सरकार से कोई गतिरोध नहीं है, और हमारा संवाद कायम है.
उन्होंने कहा कि गुर्जर प्रतिनिधियों ने पचास प्रतिशत की कानूनी सीमा के दायरे में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग की है, और यह देखना सरकार का काम है कि वे किस तरह इस मांग को पूरी करते हैं.मंत्रिमंडलीय उप समिति में स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना शामिल थे.
राठौड ने बताया कि बातचीत सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, और यह कल भी जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version