मुसलमान होने के कारण मुंबई में युवती को नहीं मिला फ्लैट
मुंबई में धर्म के नाम पर भेदभाव किये जाने की पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है. पिछले साढ़े पांच साल से मुंबई में रह रहीं मिस्बाह कादरी ने एक ब्रोकर पर आरोप लगाया है कि उन्हें मुस्लिम होने के कारण फ्लैट नहीं दिया गया. कई बार ब्रोकर मुझे फ्लैट भी नहीं दिखाते हैं, […]
मुंबई में धर्म के नाम पर भेदभाव किये जाने की पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है. पिछले साढ़े पांच साल से मुंबई में रह रहीं मिस्बाह कादरी ने एक ब्रोकर पर आरोप लगाया है कि उन्हें मुस्लिम होने के कारण फ्लैट नहीं दिया गया. कई बार ब्रोकर मुझे फ्लैट भी नहीं दिखाते हैं, लेकिन इस बार मुझे फ्लैट देने के एक सप्ताह बाद ही उसे खाली करने का फरमान जारी कर दिया गया.
Not the 1st time I faced this issue, I've been in Mumbai for 5 & a half years. Sometimes brokers didnt even show me houses: Misbah Quadri
— ANI (@ANI) May 27, 2015
Told broker that if he wants some living conditions can be laid down, lk what I cant cook in the house: Misbah Quadri pic.twitter.com/w0soqPGhhY
— ANI (@ANI) May 27, 2015
उन्होंने ब्रोकर पर यह आरोप भी लगाया कि वह उनसे एक करार करना चाहता है जिसमें यह बात हो कि अगर कोई मेरे साथ मुस्लिम होने के कारण दुर्व्यवहार करे, तो मैं उसकी शिकायत ना करूं. यहां तक ये लोग मेरे किचन में भी दखल दे रहे हैं कि मैं पकाऊं और क्या नहीं. मिस्बाह ने आरोप लगाया कि उन्हें मुस्लिम होने के कारण फ्लैट नहीं मिल रहा है.