प्रियंका के सवाल का स्मृति ईरानी ने दिया करारा जवाब

रायबरेली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच आज एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. रायबरेली का दौरा करने पहुचीं प्रियंका ने नेहरु-गांधी परिवार पर आरोपों की झडी लगाने वाली केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से आज सवाल किया कि वह रायबरेली में आईआईआईटी क्यों नहीं बनवातीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 5:02 PM

रायबरेली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच आज एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. रायबरेली का दौरा करने पहुचीं प्रियंका ने नेहरु-गांधी परिवार पर आरोपों की झडी लगाने वाली केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से आज सवाल किया कि वह रायबरेली में आईआईआईटी क्यों नहीं बनवातीं ? मां सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचीं प्रियंका ने कहा कि स्मृति अब मानव संसाधन विकास मंत्री हैं. ऐसे में रायबरेली में वायदे के अनुरुप आईआईआईटी की स्थापना करने में क्या बाधा है ?

इसका जवाब स्मृति ने दिया और कहा कि मेरा मानना है कि मिसेज वाड्रा ने होमवर्क नहीं किया है. उन्हें याद नहीं शायद कि देश पर 60 साल तक कांग्रेस ने शासन किया. इस दौरान कांग्रेस ने कुछ काम नहीं किया. स्मृति ईरानी ने कहा कि एक जीता हुआ उम्मीदवार एक हारे हुए उम्मीदवार से क्षेत्र के विकास के बारे में पूछ रहा है. यह सचमुच चौकाने वाली बात है.

उल्लेखनीय है कि स्मृति ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत गांधी-नेहरु परिवार पर हमला बोलते हुए कहा था कि अब तक कोरे वादे स्वीकार करती रही अमेठी की जनता अब विकास देखेगी. स्मृति ने अमेठी संसदीय क्षेत्र में आने वाले रायबरेली जिले के सलोन कस्बे में आयोजित सभा में नेहरु-गांधी परिवार पर परोक्ष हमला करते हुए कहा था कि नाना कह गये, नानी कह गयीं और ये (राहुल) भी वादा कर रहे हैं. वे सभी वादा करते चले आये लेकिन यहां के लोगों को रेलवे लाइन के दर्शन नहीं हुए। अब इस पर जल्द काम शुरू होगा.

लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से सडक मार्ग के जरिए सोनिया के निर्वाचन क्षेत्र पहुंची प्रियंका ने कहा कि रायबरेली में कई समस्याएं हैं और इस बार वह कुछ सोच समझकर यहां के दौरे पर आयी हैं. यहां की महिलाओं के साथ प्रियंका ने विशेष तौर पर अलग से मुलाकात और बातचीत की.

Next Article

Exit mobile version