नयी दिल्ली :आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए जमकर केंद्र सरकार व उपराज्यपाल नजीब जंग पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि एलजी नजीब जंग मेरे मामलों में जितना हस्तक्षेप कर रहे हैं, उतना तो स्कूल के दिनों में मेरे हेडमास्टर भी मेरे साथ नहीं किया करते थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि उपराज्यपाल के माध्यम से वह चपरासी से मुख्य सचिव तक का स्थाानांतरण खुद करे. अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मंशा पर संदेह जताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने लगभग सारे राज्यों के राज्यपाल का स्थानांतरण कर दिया, लेकिन दिल्ली के उप राज्यपाल का स्थानांतरण नहीं किया, आखिर बात क्या है?
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान बुधवार को केंद्र के नोटिफिकेशन पर चर्चा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ने उपराज्यपाल पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को फेल करने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है. दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की तरह माहौल बनाने की कोशिश की गयी. केजरीवाल ने कहा कि बिना बताये मुख्य सचिव को बदला गया. दिल्ली की चुनी हुई सरकार के आर्डर को उपराज्यपाल ने रद्द किया. उन्होंने नियुक्ति पर झूठ बोला है.
केजरीवाल ने कहा कि क्या दिल्ली में भाजपा की सरकार होती तो उपराज्यपाल इसी तरह की कार्रवाई करते मुझको लगता है नहीं, क्योंकि यदि उपराज्यपाल ऐसा करते तो उनका तबादला फौरन कर दिया जाता. उपराज्यपाल के जरिये केंद्र सरकार दिल्ली की सरकार को ठप्प कर देना चाहती है.
केजरीवाल ने कहा कि आजकल दिल्ली में झुग्गियों को तोड़े जा रहे हैं. जब इसका पता लगाने पर जानकारी मिली की यह उपराज्यपाल के इशारे पर किया जा रहा है. मैं कहता हूं कि इस तरह की राजनीति अब बंद होनी चाहिए. उपराज्यपाल चपरासी से लेकर मुख्य सचिव तक की नियुक्ति का अधिकार अपने पास रखना चाहते हैं क्योंकि ट्रान्सफर-पोस्टिंग एक धंधा है जो इन्होंने बना रखा है.
उन्होंने कहा कि जब मैं उपराज्यपाल से मिलने जाता हूं तो वे कभी मुझसे बिजली और पानी की चर्चा नहीं करते वे केवल ट्रान्सफर-पोस्टिंग की बात करते हैं. पहले भाजपा-कांग्रेस सरकार मिलजुल कर चलती थी और दोनों मिलकर ठेका बांटते थे. लेकिन हमने जनता से वादे किये हैं उन्हें हमें पूरा करना है इसलिए हमें अपनी टीम बनाने का मौका मिलना चाहिए.
दिल्ली विधानसभा में अपने संबोधन में केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग पर प्रहार किया और कहा कि वह ‘‘केंद्र के इशारे’’ पर चल रहे हैं और आप सरकार के लिए ‘‘जानबूझकर’’ बाधाएं पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में जो हो रहा है वह खतरनाक है. यह भाजपा नीत केंद्र का दिल्ली में प्रयोग है. एक-एक कर यह प्रयोग हर गैर भाजपा शासित राज्यों में किया जाएगा. वे देश को तानाशाही की तरफ ले जाना चाहते हैं. मैं सभी गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि इस मुद्दे पर एकजुट हों.’’
केजरीवाल ने कहा कि नौकरशाहों की नियुक्ति के साथ ही पुलिस और सार्वजनिक व्यवस्था के मामले में उपराज्यपाल को ज्यादा शक्तियां देने वाली अधिसूचना ‘‘राजनीतिक’’ हित को ध्यान में रखकर की गई क्योंकि केंद्र आप सरकार को बदनाम करना चाहता है. उन्होंने कहा, ‘‘यह संवैधानिक मुद्दा नहीं जैसा कि कल भाजपा अध्यक्ष ने कहा. यह राजनीतिक मुद्दा है. केंद्र आप सरकार को विफल करना चाहती है. लेकिन हम संघर्ष जारी रखेंगे.’’