Loading election data...

नरेंद्र मोदी व डॉ मनमोहन सिंह के बीच तल्ख राजनीतिक टिप्पणी, पर गर्मजोशी से भरी मुलाकात से बढी राजनीति की गरिमा

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच एक-दूसरे के शासन के खिलाफ तुरंत की गयी तल्ख टिप्पणियां के बाद यह मुलाकात खास थी. प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ सिंह का अपने आवास सात आरसीआर पर पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया.दोनों नेताओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:46 PM

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच एक-दूसरे के शासन के खिलाफ तुरंत की गयी तल्ख टिप्पणियां के बाद यह मुलाकात खास थी. प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ सिंह का अपने आवास सात आरसीआर पर पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया.दोनों नेताओं की गर्मजोशी से भरी मुलाकात से भारतीय राजनीति की गरिमा बढी. राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता अपनी जगह होती है, पर राजनीतिक शिष्टाचार व उसकी गरिमा की अपनी जगह होती है.

मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के निवास 7 रेस कोर्स रोड पर उनसे मिलने गए, जो मोदी के प्रधानमंत्री पद संभालने से पहले उनका सरकारी आवास हुआ करता था.मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने के बाद ट्वीट किया, मनमोहन सिंह जी से मिल कर और 7 आरसीआर में उनका स्वागत करके बहुत प्रसन्नता हुई. हमारे बीच बहुत अच्छी बैठक हुई. उन्होंने मनमोहन सिंह के दोनों हाथ अपने हाथों में लेकर उनकी अगवानी करने का चित्र भी ट्वीट किया.
इससे पहले सिंह ने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि वह लोगों का ध्यान गैर मुद्दों की ओर बांटने के लिए भ्रष्टाचार का राग अलाप रही है और इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने अपने, अपने परिवार या मित्रों के फायदे के लिए कभी पद का दुरुपयोग नहीं किया.मोदी सरकार पर करारा प्रहार करते हुए मनमोहन ने कहा कि देश की लोकतांत्रिक संस्थाएं खतरे में हैं और कल्याणकारी राज्य की सम्पूर्ण अवधारणा को तीव्र आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने के नाम पर ध्वस्त किया जा रहा है.
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने दो स्थायी मुद्दे बनाए हुए है…पहला संप्रग में भ्रष्टाचार और दूसरा नीतिगत पंगुता… और दोनों ही असत्य हैं.

Next Article

Exit mobile version