शोपियां में छठे दिन भी कर्फ्यू जारी
श्रीनगर : कश्मीर के शोपियां में आज लगतार छठे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा. इसके पहले यहां कर्फ्यू 8 सितंबर को लगाया गया था जब 7 सितंबर को सीआरपीएफ की गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने के बाद झड़पें शुरु हो गई थीं. हालांकि, 11 सितंबर को निषेधाज्ञा हटा ली गई थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों […]
श्रीनगर : कश्मीर के शोपियां में आज लगतार छठे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा. इसके पहले यहां कर्फ्यू 8 सितंबर को लगाया गया था जब 7 सितंबर को सीआरपीएफ की गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने के बाद झड़पें शुरु हो गई थीं.
हालांकि, 11 सितंबर को निषेधाज्ञा हटा ली गई थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़पों के बाद शहर में अगले दिन फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया था. इन झड़पों में एक और युवक के मारे जाने के साथ गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 5 हो गई थी.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, शोपियां नगर में ऐहतियात के तौर पर आज भी कर्फ्यू जारी रहेगा. ऐहतियात के तौर पर कुलगाम, पुलवामा और काकापुरा जैसे बड़े शहरों में भी प्रतिबंध लगाए गए थे. हालांकि, स्थिति के शांतिपूर्ण रहने पर कल प्रतिबंध हटा लिए गए थे.
इस बीच, शोपियां जिला प्रशासन ने कहा है कि राज्य सेवा चयन भर्ती बोर्ड की परीक्षा में बैठ रहे उम्मीदवारों के प्रवेश पत्रों को कर्फ्यू पास के रुप में मान्य माना जाएगा.