तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) : द्रमुक के एक स्थानीय कार्यकर्ता की बेटी ने जिले में पार्टी के एक नेता पर आरोप लगाया कि जब वह राजनीति में प्रवेश के लिए उसकी मदद मांगने गई तो उसने उसका यौन उत्पीडन किया. महिला ने कहा कि उसने धमकियां मिलने के बाद पुलिस आयुक्त के पास नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस प्रमुख ने उसे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में एक शिकायत दर्ज हुई है.
महिला ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैंने राजनीति में प्रवेश के लिए उसकी मदद मांगी थी. हम चार पीढी से द्रमुक में हैं. मेरे पिता भी द्रमुक के पदाधिकारी हैं. महिला ने कहा कि उसने द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन को शिकायत दी है और पार्टी मुख्यालय में अधिकारियों से बात भी की है.