नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने एनआरआई छात्र अनमोल सरन की हत्या मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों में से दो को आज दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक वासन ने अनमोल के दोस्त शिवांक गंभीर और माधव भंडारी को 19 सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा.
हालांकि अदालत ने चार अन्य आरोपियों प्रनील, रिथम गिरहोत्र, सुरेंद्र बाली और नरेश मिश्र को 30 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा. पुलिस ने इन चार आरोपियों के बारे में कहा था कि उनके पूछताछ की जरुरत नहीं है. कहा जा रहा है कि प्रनील और रिथम, अनमोल के दोस्त हैं जबकि बाली और मिश्र दक्षिण दिल्ली के उस घर में सुरक्षा गार्ड थे जहां घटना हुई थी.
पुलिस के अनुसार, अनमोल की 13 सितंबर की रात को एक पार्टी में झगड़ा होने के बाद हत्या की गयी थी. न्यूयार्क से हाईस्कूल करने वाले अनमोल को आगे की पढाई के लिए कनाडा लौटना था.
इस बीच, पुलिस अभी इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं है कि यह चोट हमले के कारण लगी है या दुर्घटना के कारण. अदालत अब 19 सितंबर को शिवांक और माधव की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. हालांकि अदालत कल प्रनील और रिथम की जमानत याचिकाओं पर कल दलीलें सुनेगी.