जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड, हथियार और गोलाबारुद बरामद
जम्मू: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड किया और हथियार एवं गोलाबारुद बरामद किए. उधमपुर स्थित रक्षा विभाग के प्रवक्ता कर्नल एस. डी. गोस्वामी ने बताया, ‘‘विशिष्ट सूचना के आधार पर यूनिफॉर्म कोर मुख्यालय रियासी के तत्वाधान में 58-राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने […]
जम्मू: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड किया और हथियार एवं गोलाबारुद बरामद किए.
उधमपुर स्थित रक्षा विभाग के प्रवक्ता कर्नल एस. डी. गोस्वामी ने बताया, ‘‘विशिष्ट सूचना के आधार पर यूनिफॉर्म कोर मुख्यालय रियासी के तत्वाधान में 58-राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने आज पीर पांजाल के पर्वतीय इलाके में अभियान शुरु किया और हथियारों तथा गोलाबारुद का जखीरा बरामद किया.’’अधिकारी ने बताया कि बरामद सामान में पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, एक बोर राइफल, दो राउंड यूबीजीएल, पिस्तौल की 57 गोलियां, एक पोर्टेबल बैटरी चार्जर, इलेक्ट्रिक तार, एक कंबल और दो चाकू थे.
उन्होंने बताया, ‘‘रियासी जिले के गुल इलाके में शुरु किए गए आतंकवाद विरोधी अभियानों में यह बरामदगी एक बडी उपलब्धि है और इनकी बरामदगी से इलाके में होने वाली अप्रिय घटना टल गई.