नक्सल हमले में चार जवान घायल
रायपुर: छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में एक पुलिस शिविर पर कल आधी रात के बाद संदिग्ध नक्सलियों के हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने को बताया, ‘‘हथियारबंद नक्सलियों के एक बडे गिरोह ने कल आधी रात के बाद कुरुसनार पुलिस थाना अंतर्गत बेसिंग पुलिस शिविर पर देसी […]
रायपुर: छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में एक पुलिस शिविर पर कल आधी रात के बाद संदिग्ध नक्सलियों के हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने को बताया, ‘‘हथियारबंद नक्सलियों के एक बडे गिरोह ने कल आधी रात के बाद कुरुसनार पुलिस थाना अंतर्गत बेसिंग पुलिस शिविर पर देसी बम फेंके जिसके बाद सुरक्षाबलों और विद्रोहियों के बीच गोलीबारी हुई.’’ उन्होंने बताया कि करीब दो घंटे तक चली गोलीबारी के बाद नक्सली घने जंगल में भाग गए.
अधिकारी ने बताया कि देसी बम विस्फोट में विशेष कार्य बल और छत्तीसगढ सैन्य बल के दो-दो जवान घायल हुए.घायल जवानों को नारायणपुर अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जगदलपुर अस्पताल भेज दिया गया.उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है.
उन्होंने बताया, ‘‘घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकडने के लिए इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरु किया.’’