पाक समर्थक तत्वों पर लगाम कसने के लिए काम कर रही है जम्मू कश्मीर सरकार : भाजपा
हैदराबाद: भाजपा महासचिव राम माधव ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा सरकार इस बात को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि पाकिस्तान समर्थक तत्वों को हाशिए पर ला खडा किया जाए. उन्होंने यह भी दोहराया कि अगर पार्टी भारत के हितों की रक्षा नहीं कर सकती है तो वह ‘‘सरकार […]
हैदराबाद: भाजपा महासचिव राम माधव ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा सरकार इस बात को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि पाकिस्तान समर्थक तत्वों को हाशिए पर ला खडा किया जाए. उन्होंने यह भी दोहराया कि अगर पार्टी भारत के हितों की रक्षा नहीं कर सकती है तो वह ‘‘सरकार को वहीं छोड देगी.’’.
उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान समर्थक तत्वों को पूरी तरह से गिरफ्तार करने, उन्हें हाशिए पर डालना सुनिश्चित करने के लिए जम्मू कश्मीर में सरकार सारे उपाय कर रही है.’’ भाजपा महासचिव ने कहा कि इसलिए यह प्रभाव तथ्यों पर आधारित नहीं है कि सरकार पाकिस्तान समर्थक तत्वों के प्रति नरम है. मसर्रत आलम जेल में है. सभी महत्वपूर्ण अलगाववादी नेताओं को नजरबंद रखा गया है.