मोदी के जन्मदिन को ‘फेकू दिवस’ के तौर पर मनाया जाए : कांग्रेस
अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने दो घंटे का धरना प्रदर्शन किया और मोदी के वायदों की एक सूची जारी कर दावा किया कि इन्हें अभी पूरा नहीं किया गया है. गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन मोधवाडिया ने धरने के बाद कहा, ‘‘लोगों […]
अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने दो घंटे का धरना प्रदर्शन किया और मोदी के वायदों की एक सूची जारी कर दावा किया कि इन्हें अभी पूरा नहीं किया गया है.
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन मोधवाडिया ने धरने के बाद कहा, ‘‘लोगों को 17 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय फेकू दिवस के तौर पर मनाना चाहिए जो मोदी का जन्मदिन है.’’ गुजरात कांग्रेस ने मोदी के वायदों की एक सूची भी जारी की और दावा किया कि उन्होंने इन्हें पूरा नहीं किया है.
मोधवाडिया ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी ने वायदा किया था कि गुजरात में किसान जल्दी मारति कारों में चलेंगे. मेहसाणा में उन्होंने कहा था कि अगर नल खोलेंगे तो पानी की जगह तेल बहेगा.’’ गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी है.