अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के प्रदेश के बाहर चुनावी दौरों के दौरान सुरक्षा बढ़ाई जाए.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) एस के नंदा ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने केंद्र को पत्र लिखकर मांग की है कि चुनावी रैलियों के दौरान खतरों के मद्देनजर राज्य के बाहर मोदी की सुरक्षा बढ़ाई जाए.’’उन्होंने कहा, ‘‘राज्य के बाहर मोदी की यात्राओं के दौरान मिलने वाली सुरक्षा गुजरात में प्रदान की जाने वाली सुरक्षा के अनुरुप नहीं है.’’
मोदी को जून में भाजपा चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाये जाने के बाद उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने उनके आवास पर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया था. मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया गया है और गुजरात से बाहर उनकी यात्राओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. वह सभी सक्रिय बड़े आतंकवादी संगठनों की हिट लिस्ट में हैं. फिलहाल उन्हें एनएसजी द्वारा प्रदत्त ‘जेड प्लस प्लस’ श्रेणी का सुरक्षा घेरा मिला हुआ है.