आयरन टेबलेट खाकर 15 बच्चे बीमार

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ज्यादा आयरन टेबलेट खाने से स्कूल के 15 बच्चे बीमार हो गए है. बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.बालोद जिले के कलेक्टर अमृत खलको ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के तरोद गांव के प्रायमरी और मिडिल स्कूल में ज्यादा मात्र में आयरन गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2013 12:20 AM

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ज्यादा आयरन टेबलेट खाने से स्कूल के 15 बच्चे बीमार हो गए है. बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.बालोद जिले के कलेक्टर अमृत खलको ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के तरोद गांव के प्रायमरी और मिडिल स्कूल में ज्यादा मात्र में आयरन गोली खाने से 15 बच्चे बीमार हो गए हैं.

खलको ने बताया कि राज्य के प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में प्रत्येक मंगलवार को बच्चों को आयरन की गोली दी जाती है. स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बच्चों को एक गोली खाने तथा कुछ गोली घर ले जाने के लिए दी थी.

लेकिन बच्चों ने सभी गोलियों को खा लिया. जिससे 15 बच्चों को पेट दर्द की शिकायत होने लगी. बाद में जब इसकी जानकारी स्कूल के शिक्षकों को हुई तब सभी बच्चों को जिला अस्पताल बालोद में भर्ती करा दिया गया.

कलेक्टर ने बताया कि अस्पताल पहुंचते ही बच्चों की चिकित्सकों ने इलाज शुरु कर दिया तथा सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.

खलको ने बताया कि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एल एन साहू को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है तथा इस मामले में स्वास्थ्य कार्यकर्ता को निलंबित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version