विश्वबैंक प्रमुख जिम यांग किम ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना कहा, दुनिया को आप जैसे और नेताओं की जरुरत
नयी दिल्ली : विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम यांग किम ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बधाई देते हुए कहा कि दुनिया को ‘आपके जैसे और नेताओं की जरुरत है.’ किम ने प्रधानमंत्री को एक साल में गरीबी समाप्त करने के लिए उठाये गये दूरदृष्टि […]
नयी दिल्ली : विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम यांग किम ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बधाई देते हुए कहा कि दुनिया को ‘आपके जैसे और नेताओं की जरुरत है.’ किम ने प्रधानमंत्री को एक साल में गरीबी समाप्त करने के लिए उठाये गये दूरदृष्टि वाले कदमों के लिए बधाई दी.
विश्व बैंक प्रमुख ने ट्विट किया, ‘भारत में गरीबी समाप्त करने के लिए एक साल के दूरदृष्टि वाले कदमों के लिए बधाई. दुनिया को आप जैसे और नेताओं की जरुरत है.’
Congratulations, @narendramodi, on one year of visionary steps toward ending poverty in #India. The world needs more leaders like you.
— Archive: World Bank Group President Jim Yong Kim (@JimYongKimWBG) May 26, 2015
मोदी ने उनके इस संदेश पर धन्यवाद दिया. प्रधानमंत्री ने ट्विट किया, ‘जिम किम को धन्यवाद. हम सभी को दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाने को मिलकर काम करना होगा. विशेष रूप से गरीबी समाप्त करने के लिए.’
@JimKim_WBG Thank you so much! All of us have to work together to make our World a better place & particularly to end the menace of poverty.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2015