जंगली कुत्तों ने बाघ को घायल किया

छतरपुर (म.प्र) : पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता रेंज में कल जंगली कुत्तों ने एक बाघ को घायल कर दिया.टाइगर रिजर्व के संचालक आर. श्रीनिवास मूर्ति ने आज बताया कि गश्ती दल के सदस्यों ने बाघ को घायल अवस्था में पडा देखकर इसकी सूचना अधिकारियों को दी. उन्होने बताया कि घायल बाघ को देखकर लगता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2013 12:38 AM

छतरपुर (म.प्र) : पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता रेंज में कल जंगली कुत्तों ने एक बाघ को घायल कर दिया.टाइगर रिजर्व के संचालक आर. श्रीनिवास मूर्ति ने आज बताया कि गश्ती दल के सदस्यों ने बाघ को घायल अवस्था में पडा देखकर इसकी सूचना अधिकारियों को दी.

उन्होने बताया कि घायल बाघ को देखकर लगता है कि चार पांच जंगली कुत्तों ने एक साथ हमला कर उसे घायल किया होगा.उन्होने बताया कि बाघ का हिनौता रेंज में पशु चिकित्सक संजीव गुप्ता द्वारा इलाज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version