रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें
या इस लिंक पर जायें http://cbseresults.nic.in/class10/cbse102015_all.htm
नयी दिल्ली : सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. सीबीएसइ के परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षार्थी व अभिभावक सीबीएसइ की वेबसाइट पर परिणाम जान सकते हैं.
सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा मेंएक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है. सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.32 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए और लडकियों का प्रदर्शन एक बार फिर लडकों से बेहतर रहा. कुल 97.82 प्रतिशत लडकियां उत्तीर्ण हुई जबकि लडकों का पास प्रतिशत 96.98 दर्ज किया गया. इस बार त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर बताया जा रहा है, जहां 99.77% छात्र पास हुए हैं.सीबीएसइ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2014 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98.87 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. पिछले वर्ष की तुलना में इस साल पास प्रतिशत में कमी दर्ज की गई है.
परीक्षार्थी रिजल्ट www.cbse.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं.
पटना रीजन में लड़कियां का रिजल्ट 98.29 प्रतिशत रहा वहीं लड़कों का 98 प्रतिशत रहा.इस बार सीबीएसइ के 10वीं बोर्ड परीक्षा में पटना जोन से 1 लाख 43 हजार 51 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें बोर्ड बेस्ड परीक्षार्थी 90 हजार 799 हैं.वहीं रांची के डीपीएस स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा.
गौरतलब है कि 25 मई को सीबीएसइ ने 12वीं के नतीजे घोषित किए. पहले 27 मई को दसवीं के नतीजे जारी करने की घोषणा की गई थी, लेकिन 26 को ये जानकारी वेबसाइट से हटा दी गयी थी, बाद में बुधवार को बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर 28 मई को दसवीं के नतीजे घोषित करने की घोषणा की.
10वीं बोर्ड के लिए 1373853 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पंजीकरण कराया था जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.37 प्रतिशत अधिक है. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली लागू है और ग्रेड प्रदान किया जाता है. परीक्षा में 94,474 छात्रों ने 10 सीजीपीए :संचयी ग्रेड प्वायंट औसत: स्कोर किया। इनमें 49,392 लडके और 45,082 लडकियां हैं. 10 सीजीपीए हासिल करने वाले छात्रों की संख्या के हिसाब से चंडीगढ क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा जहां 15479 छात्रों ने 10 सीजीपीए हासिल किया.