प्रधानमंत्री ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
नयी दिल्ली : आज स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंति है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि मैं वीर सावरकर को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. हम उनके अदम्य उत्साह और भारत के इतिहास में अमूल्य योगदान का स्मरण करते हैं. देश […]
नयी दिल्ली : आज स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंति है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि मैं वीर सावरकर को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. हम उनके अदम्य उत्साह और भारत के इतिहास में अमूल्य योगदान का स्मरण करते हैं. देश के प्रति अमर प्रेम ने वीर सावरकर को मातृभूमि के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध लडने की प्रेरणा दी.
उन्होंने कई अन्य लोगों को स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुधारों पर बल देने के लिए हम वीर सावरकर को सलाम करते हैं और लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने लिए उनके लेखन और कविताओं का स्मरण करते हैं.