भाजपा ने दिल्ली में बेहतर प्रशासन का किया वादा

नयी दिल्ली: पंद्रह साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद संजोए बैठी भाजपा ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए बेहतर प्रशासन देने और देश के ‘‘ दिल ‘‘ को बेहतर शहर बनाने का वादा किया. पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर प्रचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2013 1:36 AM

नयी दिल्ली: पंद्रह साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद संजोए बैठी भाजपा ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए बेहतर प्रशासन देने और देश के ‘‘ दिल ‘‘ को बेहतर शहर बनाने का वादा किया.

पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें चुनाव में पार्टी की जीत का विश्वास है क्योंकि ‘‘ बनवास’’ 14 साल से अधिक नहीं चलता. उन्होंने बेहतर प्रशासन के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के माडल का उल्लेख किया.

सिंह ने यहां तालकटोरा स्टेडियम में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ भाजपा पिछले 14 सालों से बनवास में रही है. लेकिन यह भी सच है कि बनवास 14 साल से अधिक नहीं रहता और भगवान राम की तरह , दिल्ली में भी , इस 15वें साल में भाजपा को जनता स्वीकार करेगी’’ ‘‘

Next Article

Exit mobile version