12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह सचिव से मिले उपराज्यपाल नजीब जंग, गृह मंत्री से भी की फोन पर बात की

नयी दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आप सरकार के साथ जारी टकराव के बीच आज केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल से मुलाकात की और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ फोन पर चर्चा की. जंग सुबह गृह मंत्रालय पहुंचे और गृह सचिव से करीब 20 मिनट तक एकांत में बात की. सूत्रों […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आप सरकार के साथ जारी टकराव के बीच आज केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल से मुलाकात की और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ फोन पर चर्चा की. जंग सुबह गृह मंत्रालय पहुंचे और गृह सचिव से करीब 20 मिनट तक एकांत में बात की. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कल दिल्ली विधानसभा द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव और विशेष अनुमति याचिका के संबंध में शीर्ष अदालत में सरकार के रुख को लेकर विचार विमर्श किया. गृह सचिव से मुलाकात के बाद जंग ने पत्रकारों से बातचीत करने से मना कर दिया. सूत्रों ने बताया कि जंग ने गृह मंत्री से भी फोन पर बात की है.

हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसका पता नहीं चल पाया है. यह मुलाकात दिल्ली विधानसभा द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय की उस अधिसूचना को खारिज करने का प्रस्ताव पारित किए जाने के एक दिन बाद हुई है जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों के तबादलों और पद स्थापना सहित विभिन्न मामलों में उप राज्यपाल को संपूर्ण शक्तियां दी गई थीं. दिल्ली विधानसभा ने केंद्रीय गृह मंत्रलय की अधिसूचना को खारिज करते हुए कल यह प्रस्ताव पारित किया था. गृह मंत्रालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती देने के लिए कल उच्चतम न्यायालय का रुख किया जिसमें अदालत ने कहा था कि 21 मई की अधिसूचना ‘‘संदिग्ध’’ है और जनादेश का ‘‘उप राज्यपाल द्वारा सम्मान किया जाना चाहिए.’’
जंग और केजरीवाल सरकार के बीच टकराव 15 मई को वरिष्ठ नौकरशाह शकुंतला गैमलिन को कार्यवाहक मुख्य सचिव के रुप में नियुक्त किए जाने पर शुरु हुआ था. केजरीवाल ने कल उप राज्यपाल पर यह कहकर वार किया था कि जंग केंद्र के ‘‘इशारे पर चल रहे हैं’’ और आप सरकार के लिए ‘‘जान-बूझकर’’ बाधाएं पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें