हमारे पास पैसा नहीं हमारे साथ जनता है:केजरीवाल

नयी दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्‍चित करने में जुटी हुई है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी पूर्ण बहुमत लाने की बात कर रहे हैं. केजरीवाल ने एक निजी चैनलसेबातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली विधानसभा को लेकर बहुत से सर्वे किये गये है जिसमेंयह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2013 12:16 PM

नयी दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. सभी पार्टियां अपनी जीत सुनिश्‍चित करने में जुटी हुई है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी पूर्ण बहुमत लाने की बात कर रहे हैं. केजरीवाल ने एक निजी चैनलसेबातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली विधानसभा को लेकर बहुत से सर्वे किये गये है जिसमेंयह साफ दिखाया गया है कि आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करेगी.

उन्होंने कहा कि हमारे पास पैसा नहीं है मगर हमारे साथ जनता है. हमारे विरोधी दल इस चुनाव में पैसों का इस्तेमाल कर रहे हैं. चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव के सर्वे के अनुसार 47% जनता का कहना है कि आप पार्टी को एक बार चांस दिया जाना चाहिए. जबकि 29 % भाजपा को अगले चुनाव में चांस देना चाहती है और 25 % कांग्रेस के समर्थन में है. इस आधार पर हम इस चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतने जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version